जालोर.राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने जालोर, कुम्हारों का वास निवासी नारायणलाल प्रजापत (कर्मचारी राजकीय अस्पताल) उनकी पत्नी श्रीमती पोसी देवी उनके पुत्र दुष्यन्त व पुखराज प्रजापत के पुत्र जयदीप के अहमदाबाद से जालोर लौटते समय (सिरोही के ग्राम किवरली) हुए सड़क हादसे में’ दुःखद मृत्यु होने पर उनके निवास पर जाकर सांत्वना प्रदान कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया तथा हादसे में घायल श्रीमती दरिया देवी पत्नी पुखराज प्रजापत के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की तथा परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

पिजोपुरा,नरसाणा,जालमपुरा व आंवलोज में भी शोक सभा में परिवार जनों को दी सांत्वना : मुख्य सचेतक रविवार को पिजोपुरा निवासी रगाराम गर्ग ( रोजगार सहायक), जालमपुरा निवासी भभूताराम कालवी, नरसाणा निवासी फूला भारती एवं आंवलोज निवासी स्व. भंवर कंवर के असामयिक निधन होने पर शोक सभा में शामिल हुए तथा परिवारजनों को सांत्वना दी। इस दौरान दीप सिंह धनानी, रवि सोलंकी, गणपत सिंह राव, उत्तम गर्ग, रतन सुथार, दिनेश महावर, महेश भट्ट, राम प्रकाश चौधरी, केवदाराम चौधरी, तुलाराम चौधरी भी साथ रहे।
