Sanchore News: जालौर जिले के सांचौर में मृत्यु भोज जैसे आयोजनों को लेकर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सांचौर क्षेत्र के सेसावा में प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मृत्यु भोज को रुकवा दिया।
जहां प्रशासन और पुलिस की सख़्ती के बावजूद सेसावा गांव में एक मृत्यु भोज का आयोजन किया जा रहा था। जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर भोज को रुकवाया और सख्त कार्रवाई की।

हलवाई व मकान मालिक हिरासत में : सेसावा गांव में एक परिवार द्वारा मृत्यु भोज का आयोजन किया जा रहा था, जबकि इससे पहले पुलिस द्वारा उन्हें स्पष्ट रूप से पाबंद किया गया था कि किसी भी प्रकार का सामूहिक भोज आयोजन नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद जब मौके पर हलवाई खाना बना रहे थे और व्यवस्थाएं जारी थीं, तब प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की। मौके पर पहुंचे तहसीलदार चमनलाल सियोल और थानाधिकारी बलदेवराम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके से हलवाई को हिरासत में लिया, साथ ही मकान मालिक को भी पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।

डीवाईएसपी काम्बले शरण गोपीनाथ आईपीएस के निर्देशन में सांचौर प्रशासन इन दिनों मृत्यु भोज जैसी सामाजिक कुरीतियों को रोकने की दिशा में लगातार सक्रिय है। यह कार्रवाई भी इसी अभियान का हिस्सा मानी जा रही है। फिलहाल सेसावा में हुई इस कार्रवाई के बाद इलाके में प्रशासन की सख्ती को लेकर चर्चा तेज है, और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ऐसे आयोजनों पर और भी कड़ी नजर रखी जाएगी।

“सेसावा गांव में एक मृत्यु भोज की जानकारी मिली थी, जिसके बाद में परिवार को पाबंद किया गया था लेकिन उसके बाद भी उनके द्वारा मृत्यु भोज का आयोजन किया गया। जिसके बाद में चितलवाना थानाधिकारी और प्रशासन की टीम के द्वारा कार्रवाई की गई।”
___कांबले शरण गोपीनाथ आईपीएस