सायला पुलिस की सतर्कता से नशा तस्करों को लगा बड़ा झटका
Ndps Act. जालौर जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चल रहे “ऑपरेशन भौकाल” और “मिशन मदमर्दन” के तहत सायला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए करीब 477.500 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन (कीमत लगभग 20 लाख रुपये) को भी जब्त किया गया है।

पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी, नाकाबंदी तोड़ भागे तस्कर : 28 जून की सुबह जिला पुलिस कंट्रोल रूम और डीएसटी टीम की सूचना पर पुलिस थाना सायला के सामने नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान जालोर की ओर से आ रही ब्लैक स्कॉर्पियो बिना नंबर प्लेट के पहले नाकाबंदी को तोड़ आगे निकल गई। पीछा करने पर दूसरी सफेद स्कॉर्पियो (RJ 27 UB 2457) आई, जो नाकाबंदी देखकर रिवर्स में भागने लगी। इस दौरान कांस्टेबल मनीष चौधरी ने अदम्य साहस दिखाते हुए सरकारी वाहन से स्कॉर्पियो को सामने से भिड़ा कर रोका।

हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी में सवार दोनों आरोपी फरार होने में सफल रहे। लेकिन जब्त स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर उसमें डोडा पोस्त से भरे 24 कट्टे मिले, जिनका कुल वजन 477.500 किलोग्राम था। वाहन से मोबाइल फोन और अन्य संदिग्ध नंबर प्लेट्स (RJ 16 UA 6768 व GJ 05 RN 7299) भी बरामद की गईं।

NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज, तस्करों की तलाश जारी : सायला थाना पुलिस ने इस प्रकरण में अज्ञात तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कांस्टेबल मनीष चौधरी को विशेष सराहना : सरकारी वाहन से स्कॉर्पियो को सामने से टक्कर देकर रोकने वाले कानि. मनीष चौधरी (854) को उनकी बहादुरी के लिए विशेष रूप से सराहा गया है।
एसपी की अपील – नशे से दूर रहें, सूचना दें : जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव ने युवाओं से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और यदि कहीं भी मादक पदार्थों की तस्करी की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। आमजन व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 7727050726 पर भी सूचना दे सकते हैं।

कार्रवाई में इन पुलिसकर्मियों की रही प्रमुख भूमिका : थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम में उनि. महिपालसिंह, सउनि. राजाराम, हैडकानि. भंवरलाल, रणजीतसिंह, सुमेरसिंह, कानि. मनीष चौधरी, रामदेवसिंह, अशोक कुमार, लक्ष्मणराम, अर्जुन कुमार, दिलखुश आदि शामिल रहे।


