सांचौर में दहेज के लिए जहर देकर हत्या, करड़ा में ट्रैक्टर हड़पने का मामला दर्ज, एक ही दिन में महिला उत्पीड़न के 5 मामले, 20 लाख की डिमांड, घर से निकालकर ताला जड़ा
Jalore News: जालौर जिले के सांचौर व करड़ा में महिला उत्पीड़न और दहेज प्रताड़ना के बढ़ते मामलों को लेकर सांचौर और करड़ा थानों में शनिवार को कुल 6 गंभीर प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें एक महिला को जहर देकर मारने का आरोप भी शामिल है, जबकि एक अन्य मामले में फाइनेंस से लिए ट्रैक्टर को धोखाधड़ी से कब्जाने की शिकायत हुई है।

सांचौर में जहर देकर मारने का मामला: वासन चौहान निवासी गीता को उसके पति रमेश कुमार और परिजनों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित कर 4 जुलाई को कथित रूप से जहर देकर मारने का मामला सामने आया। एफआईआर संख्या 329 में रमेश सहित उसके पिता नेताराम और चाचा मगाराम को नामजद किया गया है। पुलिस ने धारा 85, 80(2), 108, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया है।

घर से निकालकर ताला जड़ दिया: एफआईआर संख्या 330 में जटीयों का वास निवासी ने आरोप लगाया कि सांचौर के जाटीयों का वास में उसे दहेज के लिए तंग किया गया और रात में घर से निकाल कर दरवाजे पर ताला लगा दिया गया। यह मामला 85, 115(2) BNS की धाराओं में दर्ज हुआ।
20 लाख की मांग और मारपीट: एफआईआर 331 में एक महिला ने पति बिरबलराम और ससुराल पक्ष पर 20 लाख की दहेज मांगने, शराब के नशे में मारपीट करने और लगातार प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। मामला सुभाष नगर सांचौर का है। आरोपियों में 4 लोग और शामिल हैं।

करड़ा में ट्रैक्टर कब्जाने का मामला: प्रकरण संख्या 72 में देवाड़ा निवासी त्रिकमाराम ने आरोप लगाया कि किश्तें समय पर जमा करने के बावजूद फाइनेंस कंपनी ने ट्रैक्टर को जबरन ले जाकर धोखाधड़ी की। यह मामला धारा 300(4), 318(4), 316(4) BNS में दर्ज हुआ है।
दहेज के लिए महिला के साथ मारपीट : करड़ा थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 73 में दाता गांव की एक महिला ने कैलाश पुत्र भगाराम सहित 4 लोगों पर मारपीट व दहेज के लिए तंग करने का आरोप लगाया है।