भारतमाला हाईवे बना अपराधमाला, हथियारबंद बदमाशों ने की सरेराह घेराबंदी, फॉर्च्यूनर में सवार युवक बने निशाना, हाईवे पर फिल्मी स्टाइल में अपहरण और लूट की घटना हुई घटित मामला दर्ज।
सांचौर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात करीब 11:10 बजे सांचौर से पुनासा अपने गांव लौट रहे तीन युवकों का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया गया। चार गाड़ियों में सवार हथियारबंद बदमाशों ने रास्ता रोककर न सिर्फ गाड़ियां छीनीं, बल्कि मारपीट कर नकदी भी लूट ली और जान से मारने की धमकी देकर सुनसान जगह पर फेंक गए। पीड़ितों में शामिल हैं पुनासा निवासी मुकेश कुमार, पुखराज और गोपाल, जो सांचौर से अपने गांव जा रहे थे। घटना भारतमाला मार्ग पर सरहद जीवा का गोलियां के पास रेस्ट एरिया से आगे लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर हुई।

फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी : पीड़ित मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि जैसे ही वे रेस्ट एरिया से निकलकर हाईवे पर आए, पीछे से चार गाड़ियाँ-जिनमें फोरच्यूनर, स्कॉर्पियो, किआ और इनोवा शामिल थीं-आकर उनकी गाड़ियों को चारों ओर से घेर लिया। बदमाशों ने पिस्तौल लहराकर गाड़ी रोकने को कहा, न रुकने पर गोली मारने की धमकी दी।

पिस्तौल कनपटी पर रख लूटे रुपये : गाड़ी रुकते ही आरोपी बीरबलराम ने मुकेश की कनपटी पर पिस्तौल रख दी और जेब से ₹14,200 लूट लिए। पुखराज से भी ₹7,000 जबरन छीने गए। सभी बदमाशों ने तीनों युवकों से मारपीट की और स्कॉर्पियो में डालकर हरियाली क्षेत्र में फेंक दिया। जाते-जाते धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से हाथ धो बैठोगे। जिसके बाद में घबराए युवक अंधेरे में पैदल चलते हुए किसी तरह घर पहुँचे और परिवारवालों को आपबीती बताई। सोमवार सुबह पीड़ित थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, कई नामजद : सांचौर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण की जांच बगदाराम सउनि को सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि मामले में बीरबलराम पुत्र बाबूराम निवासी पुनासा, भजनलाल पुत्र सुरजनराम निवासी सांकड़, पुखराज पुत्र किशनाराम निवासी पुनासा, गणपतलाल पुत्र हमीराराम निवासी पुर व रामाराम सहित अन्य आरोपियों को नामजद किया गया है।

इलाके में फैला दहशत का माहौल : घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत है। लोग कह रहे हैं कि जब हाईवे जैसे खुले रास्ते पर भी लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी इलाके के कुख्यात बदमाश हैं और पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं। मुकेश कुमार ने प्रशासन से अपील की है कि लूटी गई गाड़ियां और नकदी जल्द बरामद की जाए और आरोपियों की गिरफ्तारी कर क्षेत्र को भयमुक्त किया जाए।

सांचौर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह का बयान : “घटना की जानकारी मिलते ही मामला दर्ज कर त्वरित जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ितों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कई आरोपियों को नामजद किया गया है, जिनमें बीरबलराम, भजनलाल, पुखराज, गणपतलाल और रामाराम शामिल हैं। आरोप गंभीर हैं-फिल्मी अंदाज में घेराबंदी कर हथियार दिखाते हुए अपहरण, लूटपाट और जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”


