जब्त किए गए कड़े, दांत व अन्य सामग्री, गुजरात से मिले इनपुट पर वन विभाग की टीम डीएफओ के नेतृत्व में पहुंचे कार्रवाई को अंजाम दिया।
Forest Department: जालोर वन विभाग की टीम ने डिकॉय ऑपरेशन के तहत कार्रवाई करते हुए विभिन्न वन्य जीवों के अंश बरामद किए। उप वन संरक्षक देवेंद्रसिंह भाटी के नेतृत्व में टीम ने बब्बर शेर के 11 नाखुन, दो गैंडे की चमड़ी से निर्मित कड़े, एक हाथी दांत का ब्रेसलेट बरामद किए। जूनागढ़ (गुजरात) के मुय वन संरक्षक के. रमेश की सूचना पर मंगलवार शाम को उप वन संरक्षक देवेंद्रसिंह भाटी व भागीरथसिंह ग्राहक बनकर अन्य स्टाफ के साथ सायला के राजस्व ग्राम सियावट में नरेंद्रसिंह रावणा राजपूत व जीवाणा में हस्ताराम कलबी के प्रतिष्ठानों पर बोगस ग्राहक बनकर पहुंचे।

इस दौरान वन्य जीवों की कथित सामग्री को जब्त किया। उप वन संरक्षक भाटी ने बताया कि जब्त सामग्री को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। दूसरी तरफ आरोपियों से भी खरीद के संबंध में पूछताछ और वाट्सएप चैट की जांच की जा रही है। बता दें इस मामले में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई थी और उसी संदिग्ध पोस्ट के आधार पर गुजरात राज्य से मिले इनपुट के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

यह नाम आया, जांच कर रही टीम :उप वन संरक्षक देवेंद्रसिंह भाटी ने बताया कि जांच में मुय सरगना के रूप में धुंबडिय़ा निवासी जालमसिंह राव का नाम सामने आया है। जालमसिंह की मोबाइल एंड रिपेयरिंग की दुकान है, जिससे भी मामले में अन्य पहलुओं के आधार पर भी जांच की जा रही है।
इनपुट जुटा रहा विभाग: विभागीय टीम वन जीवों से बने कड़े, दांत व अन्य सामग्री की कई अन्य स्थानों पर भी बिकवाली के संबंध में भी इनपुट जुटा रहा है। मामले में अन्य आरोपियों का जुड़ाव भी संभावित है। जिसको लेकर विभागीय स्तर पर अनुसंधान किया जा रहा है।