सांचौर। रणोदर की सरहद में मंगलवार को सुबह एनएच-68 पर एक निजी बस में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। प्रथम जानकारी के अनुसार बस और बाइक में टक्कर होने के बाद बस में आग भड़क उठी। हादसे में रामदेवरा जा रहे दो श्रद्धालु चपेट में आ गए, जिनकी मौत हो गई। मृतक राकेश भाई पुत्र सोमा भाई जाति परमार (कोली ठाकुर) निवासी आणंद गुजरात व संदीप भाई पुत्र गोरधन भाई जाति परमार (कोली ठाकुर) निवासी आणंद गुजरात के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

बताया जा रहा है कि यह बस बाड़मेर के चौहटन से गुजरात के पालनपुर जा रही थी। ज्यादातर सवारियां पालनपुर दवाइयां लेने के लिए जाती हैं। हादसे के बाद बस में सवार अन्य यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा जनहानि टल गई।

घटना के बाद मौके पर सांचौर से दमकल वाहन पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही थीं और हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। चितलवाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था संभालने के साथ ही राहत व बचाव कार्य में जुट गई। मौके पर मौजूद लोगों की भारी भीड़ ने राहत कार्य में मदद की। मामले की जानकारी आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ ने दी।


