सांचौर.शहर में हो रहे सीसी सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को रानीवाड़ा रोड पर पार्षद बीरबल बिश्नोई के नेतृत्व में बड़ी संख्या में टैक्सी चालक और मोहल्लेवासी धरने पर बैठ गए। लोगों ने आरोप लगाया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) की देखरेख में चल रहे सीसी सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है।

धरनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि लंबे समय से इस मार्ग पर उड़ती धूल-मिट्टी से व्यापारी व आमजन परेशान थे। सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद उम्मीद जगी थी कि अब राहत मिलेगी, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही और मानकों की अनदेखी से निर्माण घटिया तरीके से किया जा रहा है।

पार्षद बीरबल बिश्नोई ने मौके पर पहुंचकर काम को रुकवाया और अधिकारियों से मापदंडों के अनुरूप निर्माण कार्य करवाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक धरना जारी रहेगा।

लोगों ने मांग की कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौके पर आकर निर्माण की गुणवत्ता की जांच करें और दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। धरना स्थल पर लोगों ने “घटिया निर्माण बंद करो”, “ईमानदारी से काम करो” जैसे नारे लगाते हुए विरोध दर्ज कराया।

बीरबल बिश्नोई ने कहा कि बरसात के समय इस मार्ग पर महीनों तक पानी भरा रहता है, जिससे आमजन को भारी परेशानी होती है। खासकर नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों को इसी पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। लंबे समय तक एक ही जगह पानी ठहर जाने से बीमारी फैलने का भी खतरा रहता है। ऐसे में जब वर्षों बाद इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिली, तो लोगों को उम्मीद थी कि अब उन्हें राहत मिलेगी, लेकिन पीडब्ल्यूडी के निर्देशन में हो रहे इस सीसी सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक हमारा धरना जारी रहेगा।”

__हम लोगों को सालों बाद सड़क निर्माण की उम्मीद थी, पर ये काम जनता के साथ मज़ाक है। हम तब तक नहीं उठेंगे जब तक मापदंडों के अनुसार काम शुरू नहीं होता। : बीरबल बिश्नोई, पार्षद सांचौर


