Sanchore News, Sanchore Police Constable Viral Video: सांचौर के सरवाना थाना क्षेत्र के डूंगरी चौकी में तैनात एक कांस्टेबल का महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल होने पर जालोर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने कांस्टेबल को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी है। मामलें की जांच सांचौर के सहायक पुलिस अधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ को सौंपी गई हैं।

चार दिन पहले का हैं मामला, ग्रामीणों ने बनाया था वीडियो : पूरा मामला चार दिन पहले का हैं, गुड़ामालानी क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों के द्वारा पुलिस कांस्टेबल व एक महिला को आपत्तिजनक हालत में एक स्विफ्ट गाड़ी में पकड़ लिया था। उसी दौरान वहां मौजूद लोगो में से किसी ने इसका वीडियो बना लिया। इस घटना से जुड़े 3 अलग अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

Police department: जानकारी के अनुसार कांस्टेबल हनुमान राम करीब 4 वर्ष पहले ही ट्रांसफर होकर उदयपुर से जालौर जिले में आया है। जालौर जिले के अलग-अलग थाना में रहते हुए वर्तमान में सांचौर के सरवाना थाना के अंतर्गत डूंगरी पुलिस चौकी पर तैनात हैं।

वायरल वीडियो की पुष्टि होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने कांस्टेबल हनुमान राम को सस्पेंड करते हुए मुख्यालय पुलिस लाइन जालौर कर दिया गया।
मामले में वीडियो बनाने वाले 3 गिरफ्तार
आपत्तिजनक अवस्था में महिला का वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में बाड़मेर की RGT नगर थाना पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए 3 युवकों को काबू किया है. मामले में विस्तृत जानकारी शेष है.