चोर ने एटीएम लूटने की कोशिश से पहले पुलिस कर्मियों के साथ अलाव तापा, पुलिस ठंड से बचने के लिए आग के पास तापते रहे चोर चला वारदात को अंजाम देने।
Sanchore news: सांचौर शहर में रात्रि में पुलिस की गश्त के अभाव में चोरों के हौंसले बुलंद हो रहे है। जिसको लेकर आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है। शहर के मेहता मार्केट में यूको बैंक एटीएम को रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा तोड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान चोरों द्वारा गैस कटर से एटीम को काटने का प्रयास किया गया। पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी घटना को अंजाम देने में असफल रहे व वहां से भाग गए। जिससे एटीएम लूटने की बड़ी वारदात होते -होते बच गई। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें चोर एटीएम को कटर मशीन से काटने की वारदात को अंजाम देते स्पष्ट दिखाई दे रहे है। घटना को लेकर यूको बैंक के संबधित अधिकारी द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया गया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तहकीकात कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिसकर्मियों के साथ अलाव तापा, फिर घटना को अंजाम दिया: मेहता मार्केट में एटीएम को तोड़ने का अंजाम देने वाले आरोपियों द्वारा रात्रि में 3 बजकर 51 मिनट पर गश्त कर रहे पुलिस कार्मिकों के साथ अलाव तापने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे मे है। वहीं आरोपियों के फोटो व बाइक के सीसीटीव फुटेज भी सामने आए है।
टेंट से सामान चोरी करते पांच आरोपी पकड़े: शहर के नवीन टेंट हाउस में कचरा बीनने वाले बदमाशों द्वारा अवैध रूप से प्रवेश कर बड़ी मात्रा मे टेंट का सामान चुराकर ले जाने की घटना को अंजाम दिया गया। वारदात के दौरान आरोपियों को मौका स्थल पर पकड़ लिया गया। घटना को लेकर दो पुरूष व तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी किए गए सामान को भी जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि वारदात को लेकर प्रार्थी दिनेश कुमार अमरचंद खत्री ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि शहर में नवीन टेंट हाउस के नाम से प्रतिष्ठान में जिसमें आरोपी मंगलाराम पुत्र सताराम, कृष्ण पुत्र मंगलाराम, हुरमा देवी , हेमी देवी पत्नी मंगलाराम, लाछी देवी पत्नी किशोर जाति सांसी ने नवीन टेंट हाउस से बाजोट, पानी के कैन, रजाई, बैड सहित कई सामान चुरा कर ले गए। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला दर्ज किया गया। वहीं पुलिस आरोपियों से चोरी किए सामान को जब्त करने को लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना को लेकर व्यापार संघ ने जताया विरोध: शहर में बढ रही चोरियों की वारदात को लेकर व्यापारियों ने विरोध जताते हुए शहर में रात्रिकालीन गश्त बढाने की मांग की है। समस्त व्यापार संघ के अध्यक्ष हरिश पुरोहित ने कहा कि शहर में लगातार चोरियों की वारदात बढने से व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल है। जिसको लेकर पुलिस को रात्रि में गश्त बढानी होगी। ताकि व्यापारिेक प्रतिष्ठानों को चोरी की वारदातों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार की घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी ।
__”सांचौर शहर में आए दिन चोरी की घटना बढ़ रही है। पुलिस के आला अधिकारियों को कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है समस्त व्यापारियों में रोष व्याप्त है।“___हरीश पुरोहित सिलु समस्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष