एक ट्रक से 1060 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब (रॉयल चॅलेज, मेकडॉल विस्की) पेटीयों के साथ दो तस्कर दस्तयाब, जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 80 लाख रूपये, जब्त अवैध शराब पंजाब से गुजरात ले जा रहे थे तस्कर, दस्तयाब मुल्जिमों से गहनता से की जा रही है पूछताछ।
Sanchore news: भारतमाला रोड़ शायद शराब तस्करों के लिए ही बनी हो, आप सोच रहे होंगे कि ऐसा हम क्यों कह रहे हैं क्योंकि अभी तक भारतमाला रोड पूरी तरह से वाहनों के आवागमन के लिए शुरू ही नही हो पाई हैं और तस्करो का सुगम मार्ग बन गया है। क्योंकि आए दिन भारतमाला रोड पर पुलिस की बड़ी बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है।

बीकानेर जिले के लूणकरनसर पुलिस, डीएसटी और सायबर सैल ने मिलकर कल अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने भारतमाला रोड के पास एक संदिग्ध ट्रक से 1060 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब (रॉयल चैलेंज और मेकडॉल व्हिस्की) बरामद की। जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग ₹80 लाख है। यह अवैध शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार आरोपी दिनेश कुमार निवासी रोहिला पश्चिम, तहसील सेडवा, जिला बाड़मेर तो वहीं दूसरा लाधुराम निवासी तेतरोल, थाना चितलवाना, जिला जालौर पाए गए पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे का अनुसंधान शुरू किया।

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे 100 दिवसीय विशेष अभियान के तहत बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सान्दु और लूणकरनसर वृताधिकारी नरेंद्र सिंह पूनिया के सुपर विजन में थानाधिकारी गणेश कुमार व सायबर सैल प्रभारी दीपक यादव के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। सायबर सैल को सूचना मिली कि भारतमाला रोड पर एक संदिग्ध ट्रक खड़ा है। मौके पर पहुंची टीम ने ट्रक की तलाशी ली, जिसमें 1060 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई। ट्रक के अंदर मौजूद दो व्यक्तियों को तुरंत हिरासत में लिया गया।

इस कार्रवाई में थानाधिकारी गणेश कुमार, सायबर सैल प्रभारी दीपक यादव, सुरेश कुमार (सहायक उपनिरीक्षक), दिलीप सिंह, कानदान, राजेंद्र, देवेंद्र, करणपाल, सूर्यप्रकाश, वीरेंद्र कालेर और विद्याधर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।