Ndps Act. जालोर जिले में ऑपरेशन मदमर्दन के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ भीनमाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.447 किलो अफीम का दूध बरामद किया है। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है।

एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में, एएसपी मोटाराम गोदारा, वृताधिकारी अन्नराज राजपुरोहित और थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ऑपरेशन संपोलिया के तहत खानपुर तिराया के पास स्थित प्याऊ की ओसरी में दबिश देकर एक संदिग्ध व्यक्ति को दस्तयाब किया। तलाशी में उसके बैग से दो पैकेटों में कुल 1.447 किलो अफीम का दूध बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपी सुनिल उर्फ सोहनलाल पुत्र नागजीराम मांजु विश्नोई निवासी सेवड़ी, थाना बागोड़ा को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। बरामद अफीम की बाजार कीमत करीब 7 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ जारी है।

जालोर पुलिस आमजन से अपील : नशे से दूर रहें और अपने परिवार के किसी भी सदस्य को नशे की लत में पड़ने से रोकें। समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाएं और यदि कहीं भी डोडा पोस्त, अफीम, या अवैध शराब की तस्करी अथवा सेवन की सूचना मिले तो तुरंत जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 7727050726 पर सूचना दें, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों और शादी समारोहों में नशे का सेवन न करें, क्योंकि पुलिस इन पर निगरानी रख रही है और नशा करने वालों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। “ऑपरेशन संपोलिया” के अंतर्गत मादक पदार्थों के ग्राहकों, घुमंतू विक्रेताओं और भंडारण करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। जालोर पुलिस का सहयोग करें और अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में सहभागी बनें।