Ndps Act.जालौर जिले की सांचौर पुलिस ने ऑपरेशन सपोलिया के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के घर से 362 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया है। यह कार्रवाई एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ के नेतृत्व में की गई।

पुलिस को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बलाना गांव निवासी सुजानाराम पुत्र ठाकराराम विश्नोई (मंडा), उम्र 50 वर्ष के मकान पर दबिश दी। पुलिस टीम को देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में अपने घर में अफीम का दूध होने की बात कबूल की।

पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए तलाशी ली गई, जिसमें रसोई के कोने में रखे मसाला कूटने वाले मामदस्ते के नीचे एक पारदर्शी प्लास्टिक की थैली मिली, जिसमें गाढ़ा काला तरल पदार्थ पाया गया। अनुभव के आधार पर और आरोपी के बयान के अनुसार वह पदार्थ अफीम का दूध होना पाया गया। इलेक्ट्रॉनिक कांटे से उसका वजन 362 ग्राम निकला।

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। तस्कर से अफीम के दूध खरीद फरोख्त को लेकर अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह निषु के साथ कानि. गोगाराम, मांगाराम, सेवाराम व महिला कानि. मोहनी शामिल रहे।