झाब थाना क्षेत्र के बोरली गांव में गुरुवार दोपहर को अज्ञात कारणों से एक कृषि बैरे में अचानक आग लगने से लाखों रुपए के कृषि उपकरण, पाइप और अन्य सामान जलकर राख हो गए। खेत मालिक उत्तमसिंह राव ने बताया कि दोपहर को बैरे पर अचानक आग भड़क गई और तेज़ी से पूरे खेत में फैल गई।

आग की लपटों ने फव्वारा पाइप, कृषि यंत्रों और अन्य कीमती सामान को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। उत्तमसिंह ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना झाब थानाधिकारी अरुण कुमार को दी, लेकिन पुलिस दो किलोमीटर दूरी होने के बावजूद एक घंटे बाद मौके पर पहुंची और कुछ समय रुकने के बाद वापस चली गई।

फायर ब्रिगेड को भी सांचौर से बुलाया गया, जो आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक खेत में रखा अधिकांश सामान जल चुका था। ग्रामीणों ने प्रशासनिक लापरवाही पर नाराज़गी जताई है और समय पर सहायता नहीं मिलने से हुए भारी नुकसान की भरपाई की मांग की है। वहीं, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
