जालौर जिले के सांचौर स्थित अमृता देवी शिक्षण संस्थान में आज पूर्व विधायक सुखराम बिश्नोई ने प्याऊ की भूमि का विधिवत पूजन किया।
Sanchore News: अमृता देवी शिक्षण संस्थान परिसर में रविवार को विधायक कोष से 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली प्याऊ का भूमि पूजन विधिवत संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सुखराम बिश्नोई, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के जिला प्रधान श्री सुरजन राम बिश्नोई, श्री राम गोपाल बिश्नोई (आकोली), ठेकेदार सांवलराम देवासी एवं संस्थान के अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

समारोह में वक्ताओं ने प्याऊ निर्माण को क्षेत्र के सामुदायिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में प्याऊ से आमजन को स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध होगा, जिससे बड़ी राहत मिलेगी।
सुखराम बिश्नोई ने कहा कि, “यह प्याऊ न केवल पेयजल की जरूरत को पूरा करेगी, बल्कि सामुदायिक एकता का भी प्रतीक बनेगी। हमारा उद्देश्य शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से समाज को मजबूत बनाना है।”

अमृता देवी शिक्षण संस्थान वर्तमान में श्री बिश्नोई के मार्गदर्शन में शैक्षणिक और कौशल विकास गतिविधियों का संचालन कर रहा है। संस्थान युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है, जिससे स्थानीय समुदाय के विकास में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।

कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों ने इस पहल की सराहना करते हुए श्री सुखराम बिश्नोई का आभार जताया।