Education News: जालौर जिले के चितलवाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में भामाशाह परिवार माली मोनी देवी हरदानजी सोलकी सेवा समिति रतनपुरा के द्वारा सवा चार करोड़ की लागत से बनने वाले नवीनतम विद्यालय भवन का शिलान्यास समारोह कार्यक्रम गुरूवार को मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वर्चुअली जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद देवजी पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, शिक्षा मंत्री ओएसडी सुगनाराम, लिखमीदास मन्दिर टस्ट नागौर कोषाध्यक्ष राधाकिशन तंवर, जिला शिक्षा अधिकारी भेराराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक आवड़दान चारण, भामाशाह प्रेमाराम, मसराराम, रायमलराम, हरिराम सहित अतिथियों के द्वारा किया गया। पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय के आधुनिकता पूर्ण नवीन विधालय भवन के भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वर्चुअली जुडकर कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा वर्चुयल कार्यक्रम में जुड़कर भामाशाह परिवार को धन्यवाद देते हूए कहा कि शिक्षा के मन्दिर में दिया गया दान हमेशा-हमेशा के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता है। शिक्षा मंत्री के द्वारा पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय को उच्च माध्यमिक विधालय में क्रमोन्नत की घोषणा की गई।

शिक्षा मंत्री ने वर्चयुल जुडकर ग्रामीणों व भामाशाह परिवार को सम्बोधित कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद देवजी एम पटेल ने सम्बोधित करते हूए कहा कि किसी व्यक्ति की सफलता का पहला द्वार शिक्षा है, जिस व्यक्ति ने शिक्षा का महत्व समझ लिया है वो व्यक्ति सफलता की उचाईयों को प्राप्त करेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने भामाशाह परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हूए कहा कि भामाशाह समाज व सरकार की धरोहर है, जिसे प्रोत्साहित करना व उनको सम्मान देना चाहिए। क्षेत्र में भामाशाहों की कोई कमी नही है लेकिन भामाशाहों को आगे बढाने के लिए शिक्षा व सस्कार की आवश्यकता है। हर समाज में शिक्षा के स्तर को आगे बढाने के लिए सरकार द्वारा हर गांव ढाणियों में शिक्षा के आयाम स्थापित किया जाता है।

अतिथियो द्वारा भामाशाह परिवार का सम्मान किया गया। इस दौरान किसान नेता भगवानाराम सुन्देशा, स्मृतिवन चैयरमैन अमराराम माली, माली कार्मिक संघ अध्यक्ष जगदीश सोलंकी सहित कई वक्ताओं ने सबोधित किया गया। इस दौरान भामाशाह परिवार प्रेमाराम, मसराराम, रायमलराम, हरिराम, हेमन्तसिंह राव, माली समाज सांचोर धर्मशाला अध्यक्ष मगाराम गहलोत, माली समाज चितलवाना अध्यक्ष सरूपाराम सोलंकी, जिला परिषद सदस्य जंयतीलाल पुरोहित, जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार माली, जिला परिषद सदस्य चोथाराम कोली, सरंपच मोरीदेवी, टांपी सरंपच मफाराम माली, उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार, चितलवाना उपखंड अधिकारी कर्मवीरसिंह, चितलवाना तहसीलदार चमनलाल सियोल, चितलवाना ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी सज्जाद हुसैन खां, एसीबीईओ मंगलाराम खोखर, प्रधानाध्यापक पोकराराम सारण, सुरेश सोलंकी चमनलाल सोलंकी, श्याम सोलंकी, बाबूलाल सोलंकी, महात्मा ज्योति बा जाग्रती मंच प्रदेश महामंत्री नाथू सोलंकी, माधाराम देवासी, रामगोपाल बुडिया सहित कई जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, महिला व विधार्थी मौजूद रहे।