17 विद्यालयों के 300 से अधिक बालक-बालिकाएं ले रहे हैं भाग, उद्घाटन मैच में मेघवालों का वास ने जीता दर्शकों का दिल
सांचौर.निकटवर्ती डावल गांव में स्थित जम्भेश्वर गोलिया प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को पीईईओ स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में पूर्व विधायक हीरालाल बिश्नोई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता राउमावि डावल के प्रधानाचार्य शैतानाराम बिश्नोई ने की।

कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पबसिंह, सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल बिश्नोई, हाड़ेचा पीईईओ रूगनाथाराम बिश्नोई, संगड़वा पीईईओ आसूराम गोदारा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजन के सचिव रूगनाथ खोखर ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में 17 विद्यालयों से 300 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का समस्त खर्च भामाशाहों द्वारा वहन किया जा रहा है।

खेलों से बनता है व्यक्तित्व : मुख्य अतिथि हीरालाल बिश्नोई ने कहा कि खेल व्यक्ति के सम्पूर्ण विकास में सहायक होते हैं और खिलाड़ी समाज का जिम्मेदार नागरिक बनता है। उन्होंने अपने कार्यकाल में ढाणी-ढाणी में खोले गए राजीव गांधी विद्यालयों की चर्चा करते हुए बताया कि इनसे निकले कई विद्यार्थियों ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया है।

विद्या के मंदिर में दान, राष्ट्र निर्माण में योगदान : पीईईओ शैतानाराम बिश्नोई ने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया दान देश के भविष्य को गढ़ता है, और इसका फल समाज को अनेक गुना होकर प्राप्त होता है।

उद्घाटन मैच में मेघवालों का वास विजयी : प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला कबड्डी का खेला गया, जिसमें महात्मा गांधी स्कूल मेघवालों का वास की टीम ने हाड़ेचा को पराजित कर शानदार प्रदर्शन किया। मैच में खिलाड़ियों के दमदार खेल ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

भामाशाहों ने की भोजन व अल्पाहार की व्यवस्था : आयोजन के दौरान सभी खिलाड़ियों व दर्शकों के लिए भामाशाहों द्वारा अल्पाहार और भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में भीखाराम गोदारा, सुमेर सिंह, रमेश सारण, भगवानराम सियाक, घेवरचंद बिश्नोई (पीटीआई), सुखराम सऊ, तजु खान, शैतान पंचाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


