•चौरी के सामान बेचने से प्राप्त रूपये पैसे से शौक मौज में खर्च करते थे।
•चौरी के कार्य में प्रयुक्त ली जाने वाली पिकअप बरामद।
जालोर.जिले के बिशनगढ़ थाना पुलिस ने ऐसे 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो खेतों और रहवासी क्षेत्र व सड़क के पास स्थित प्लॉट पर लगे गेट, फाटक आदि चोरी कर शराब की पार्टियां करने के लिए बेच देते थे। जालौर पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमे खरीदार भी शामिल हैं। एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देश पर थानाधिकारी बिशनगढ़ पन्नालाल की टीम द्वारा थाना बिशनगढ़ क्षेत्र में लोहे के भारी गेट व फाटक चुराने की वारदातों का पर्दाफाश कर 2 शातिर आरोपीयो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप को बरामद करने में सफलता हासिल की है।

इस पुरे मामले में मोहम्मद सलीम पुत्र पीरू खान मोयला मुसलमान निवासी शेखो की ढाणी मंडिया रोड पाली सिटी पुलिस थाना सदर पाली एवं चोरी का माल खरीददार मोहम्मद आमीन सांखला पुत्र अब्दुल हमीद मुसलमान लौहार निवासी घंटा घर मच्छी मार्केट जोधपुर को गिरफ्तार किया है। घटना में साथी रहें आरोपी साबिर खान पुत्र अमरूदीन मुसलमान निवासी गुडा अखेराज पुलिस थाना देसुरी जिला पाली की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार इस मामले में गाँव बिशनगढ निवासी रमेश कुमार चौधरी के कृषि कुएं से लोहे का बड़ा गेट चुराने की घटना पर प्राप्त रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

ऐसे देते थे वारदातो को अंजाम
आरोपियों द्वारा दिन में जगह जगह मोटरसाईकल पर घूमकर रैकी करते थे और सुने कृषि कुंए पर लगे फाटक गेट को देखकर रात में पिकअप गाड़ी में फाटक व गेट आदि डालकर ले जाते है, फिर जिले से दूर पाली व जोधपुर जाकर चोरी किये हुये फाटक व गेट को कबाड़ी में बेच देते थे। इन से प्राप्त रूपये पैसे से शौक मौज में खर्च करते थे।

पुलिस ने एसपी के निर्देश पर अलग-अलग टीमों का गठन कर व आसूचना तंत्र को मजबूत कर आसूचना संकलन एवं तकनीकी आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। आरोपियों से पूछताछ में बिशनगढ के अलावा जिले के थाना कोतवाली जालोर, बागरा तथा अन्य पड़ोसी जिले जोधपुर, पाली, बालोतरा के भी विभिन्न थानों के गाँवो से लोहे के फाटक एवं अन्य सामग्री चुराने की वारदात कबूल की है। अन्य वारदातों के सम्बंध मे आरोपियों से पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।

______पकड़े गए शातिर चोरों से और भी राज खुलने की संभावना है, जिला पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशन में जिले में हो रही चोरीयो पर अंकुश लगाने के लिए इन चोरों से संघनता से पूछताछ जारी है।
पन्नालाल थाना अधिकारी बिशनगढ़ जालौर