जालौरदेशराजस्थानविधालयशिक्षा जगतसांचौर

जिला स्तरीय खो-खो छात्र वर्ग की प्रतियोगिता पुर गांव में किया गया शुभारंभ, खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमखम

साँचौर.जिला स्तरीय 68वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक पांच दिवसीय खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सरनाऊ पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुर में आयोजित हुई।

68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी व अध्यक्षता अशोक कुमार सुथार संयुक्त आयुक्त आयकर ने की। मुख्य निर्णायक घेवर बिश्नोई और प्रतियोगिता संयोजक मंगलाराम बिश्नोई ने बताया कि यह प्रतियोगिता 16 से 20 सितंबर तक चलेगी, जिसमें 17 वर्ष छात्र वर्ग में 27 टीमें और 19 वर्ष छात्र वर्ग में 11 टीमें भाग ले रही हैं। 17 वर्ष छात्र वर्ग में उद्घाटन मैच दाता और संतोष विधा मंदिर जाखड़ी के बीच मैच खेला गया।जिसमें दाता 23 पोइंट से विजेता रही। 19 वर्ष के उद्घाटन मैच छात्र वर्ग धमाणा का गोलियाँ और अरणाय के बीच खेला उद्घाटन मैच गया जिसमें धमाणा का गोलियाँ विजेता रही।

निर्णायक दलों के साथ खिलाड़ी

मुख्य अतिथि रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा होते हैं। जीवन एक खेल है, जिसमें उतार-चढ़ाव आते हैं। हमें खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे IRS अशोक कुमार सुथार ने कहा कि गुरुओं का सम्मान देश की प्रगति के लिए आवश्यक है। खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य को अर्जुन की तरह निर्धारित करना चाहिए, ताकि सफलता आज नहीं तो कल अवश्य मिले। इस प्रतियोगिता में गाँव के भामाशाह ने खिलाड़ियों के भोजन से लेकर संपूर्ण व्यवस्था के लिए करीब 16 लाख रुपये से ज्यादा का सहयोग प्रदान किया है। ग्रामीणों ने सभी खिलाड़ियों के लिए दोनों समय भोजन और नाश्ते की उत्तम व्यवस्था की है। इसके अलावा,ग्रामीणों ने विभिन्न समितियों का गठन कर प्रतियोगिता को सुचारू रूप से आयोजित करने का प्रयास किया है। ग्रामीण अपने घर के कामों को छोड़कर प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ियों की सेवा में लगे हुए हैं। आयोजन स्थल पर प्रधानाचार्य मंगलाराम विश्नोई सहित सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं सेवा में तत्पर हैं। विशिष्ट अतिथियों में सरनाऊ प्रधान शायन्ति देवी, भंवरलाल विश्नोई CBEO, मांगीलाल खिलेरी, ईश्वरलाल मांजू,सरपंच राणी देवी, हेमी देवी, पूर्व सरपंच भीखाराम सारण, हरिसिंह, शायन्ति देवी भूरसिंह उपसरपंच, अमृतलाल चौधरी, बाबूराम राणा, प्रधानाचार्य रामनिवास विश्नोई, रघुनाथ जाणी, ओमप्रकाश जाणी और अन्य प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रूगनाथ जाणी ने किया।

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!