•फिट इंडिया फ्रीडम अभियान में धावकों ने दिखाया उत्साह, लगाई दौड़
•धावकों के साथ जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने लगाई दौड़ धावकों को में बढ़ा उत्साह
सांचौर भारत सरकार के निर्देश पर शहर में आज स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर फिट इंडिया अभियान के तहत स्वच्छता फ्रीडम रन 5.0 का आयोजन किया गया।

एकता दौड़ में दिखा उत्साह
जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने स्वच्छता फ्रीडम रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तत्पश्चात रन के प्रतिभागी नाबरिया सर्किल, विश्वकर्मा सर्किल, नर्मदा कॉलोनी होते हुए गंतव्य स्थान स्मृति वतन तक पहुंचे। रन में शामिल शहर के नागरिकों ने इस मौके पर प्रतिज्ञा लेते हुए आमजन को स्वच्छ वातावरण एवं स्वस्थ लाइफस्टाइल बनाए रखने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एडिशनल एसपी आवड़दान चारण, डीवाईएसपी जेठूसिंह करनोत, तहसीलदार रायमल चौधरी, सीबीईओ पूनमचंद बिश्नोई, कनिष्ठ अभियंता भीखाराम बिश्नोई, सहायक विकास अधिकारी मानसिंगा राम सोलंकी, राजकीय विभागों के अधिकारी कार्मिक, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

धावकों को दिलाई शपथ
एकता दौड़ का समापन स्मृति वन में शिव शंकर महादेव की मूर्ति के आगे किया गया। यहां परजिला कलैक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने दौड़ के सभी धावकों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई।