संस्कारित गुणात्मक शिक्षा से ही समाज का विकास संभव – पूनमाराम विश्नोई जिला प्रधान
सांचोर.अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा जिला सांचौर की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को बिश्नोई धर्मशाला (गुरुद्वारा ) सांचौर में जिला प्रधान पूनमाराम विश्नोई की अध्यक्षता में संपन्न हुई। महासभा के महासचिव मनमोहन साहू ने बताया कि बैठक में बिश्नोई समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों, नशा, बढ़ती गैर जरूरी रीति रिवाज, बालिका शिक्षा बढ़ावा, बालिका छात्रावास, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के उत्थान पर चर्चा की गई। समाज में प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए विभिन्न कोर्सेज तथा व्यावसायिक कोर्सेज के बारे में नवीन आयाम स्थापित करने को लेकर विस्तार चर्चा की गई।

साथ ही विशेष रूप से सोशल मीडिया एवं मोबाइल के बढ़ते दुरुपयोग से बच्चों पर होने वाले दुष्प्रभाव से बचाव हेतु परिवार के मुखियाओं की कार्यशाला आयोजन कर समाज सुधार पर चर्चा की गई। साहू ने बताया कि धर्मशाला सांचौर में प्रस्तावित गुरु जंभेश्वर भगवान मंदिर के निर्माण पर भी चर्चा कर निर्णय लिया गया।

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का वार्षिक अधिवेशन जैसे सुझाव आये जिसमें बाल विवाह, मृत्यु भोज, नशा जैसी कुरितियां उन्मूलन के लिए प्रस्ताव लिए गए। शिक्षण संस्थान के उत्थान के लिए सकारात्मक सुझाव आए।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संचालित विश्नोई धर्मशाला, बालिका छात्रावास, धर्मशाला दुकानों की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित, अमृता देवी शिक्षण संस्थान के उत्थान, अमृता देवी उद्यान,बी ढाणी विकास के बारे में भी चर्चा हुई। पर्यावरण संरक्षण को लेकर रासीसर में चल रहे आंदोलन में भागीदारी निभाने के लिए आह्वान किया। मुकाम में सांचौर के लिए धर्मशाला के लिए जमीन लेने संबंधी रचनात्मक निर्णय लिए।

बैठक में कार्यकारिणी पदाधिकारीगण, सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई, भीखाराम सारण सरपंच पुर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सचिव जयकिशन सारण, सुरेश कुमार सियाक, गंगाराम पूनिया, मणीलाल मांजू, लादूराम भादू, डॉ भूपेंद्र विश्नोई, गौरव सारण, ठाकराराम गोदारा, गोपीचंद खिलेरी प्राचार्य, महिला युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शायरा विश्नोई, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ दिनेश जांभाणी, रघुनाथ बाबा, राणाराम विश्नोई, ईशरा राम विश्नोई, लादूराम विश्नोई पूर्व विकास अधिकारी, भगवानाराम विश्नोई सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी, पूनमचंद गोदारा सेवानिवृत्त एडिशनल एसपी, तेजाराम मांजू सेवानिवृत्त अभियंता सहित समाज के गणमान्य, बुजुर्ग, युवाओं, महिलाओं ने भागीदारी निभाई।

बड़ी संख्या में वक्ताओं ने समाज सुधार हेतु अपने अमूल्य सुझाव प्रदान किए। जिसके बाद में जिला प्रधान पूनमाराम विश्नोई ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन महासचिव मनमोहन साहू, डॉ दिनेश जांभाणी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष महासभा सांचौर ने किया।
मीडिया हाउस सांचौर को बहुत-बहुत बधाई हरपाल की खबर आप अपने चैनल से लाइव दिखाते हो इसलिए उन्हें आपको धन्यवाद देना चाहता हूं मैं अखिल भारतीय उसमें महासभा की समाज सुधा के बारे में चर्चा मैंने सुनी और पढी बहुत ही अच्छी लगी सांचौर अखिल भारतीय बिश्नोई समाज सभा के अध्यक्ष श्री पुनमाराम जी बिश्नोई ने बहुत ही अच्छा कदम उठाया है पुणे में एक बार आपको धन्यवाद देना चाहता हूं जय श्री गुरु जंभेश्वर भगवान की जय श्री राम वंदे मातरम धन्यवाद शुभ रात्रि