AI से बदली तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल: सांचौर पुलिस ने 3 युवकों को दबोचा, AI से फोटो एडिट कर किया साइबर क्राइम, पुलिस की फुर्ती से आरोपी अब सलाखों के पीछे
सांचौर (जालोर) कारोला गांव की एक युवती की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर उसकी निजी तस्वीरों को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले तीन युवकों को सांचौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इंस्टाग्राम का पासवर्ड चुराकर पीड़िता की निजी तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से अशोभनीय रूप में बदला और फिर उसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल किया।

पीड़िता ने 14 जून 2025 को सांचौर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के बाद एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह कच्छवाह के नेतृत्व में साइबर टीम ने तकनीकी जांच और डिजिटल ट्रेसिंग कर कमलेश कुमार (22), मनोहरलाल (22) और अर्जुनराम (24) को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी क्रमशः कुड़ा, झोटड़ा और कारोला गांव के रहने वाले हैं।

पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल, लैपटॉप और अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त कर जांच के लिए भेज दिए हैं। कोर्ट में पेशी के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

एसपी यादव ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर किसी की निजता भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। युवाओं को चेतावनी दी गई है कि तकनीक के दुरुपयोग की हरकतों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।