Sanchore News सांचौर पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में लक्ष्मण देवासी हत्याकांड मामलें में लंबे समय से फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी सांवलाराम देवासी बड़सम पर पुलिस के द्वारा ₹5,000 का इनाम घोषित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की टीम ने विशेष कार्रवाई करते हुए आरोपी को सांचौर कस्बे से गिरफ्तार किया।

आपको बता दें कि शराब कारोबारी लक्ष्मण देवासी की हत्या के मामले में पूर्व में पुलिस टीमों के द्वारा कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसे में पुलिस लंबे समय से आरोपी सांवलाराम देवासी की तलाश में थी, जिसके बाद में अब जाकर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। देवासी पर भी हत्याकांड सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है।

जानकारी के अनुसार लक्षण देवासी की 7 अगस्त 2023 को नेशनल हाईवे 68 पर हरियाणा के बदमाशों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में जांच में सामने आया था कि लक्ष्मण की हत्या प्रकाश गोदारा ने शराब कारोबार में वर्चस्व स्थापित करने के लिए करवाने के लिए करवाई थीं। इसमें सांवला राम देवासी की भूमिका सामने आई थी। ऐसे में पुलिस सांवला राम की तलाश कर रही थी, लेकिन देवासी फरार था। ऐसे में कुछ समय पहले आरोपी पर पुलिस ने 5 हजार के इनाम की घोषणा की थी। अब आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस के अनुसार आरोपी सांवला राम को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा
