एसीबी एएसपी रामेश्वरलाल के नेतृत्व में टीम ने की ट्रैप की कार्रवाई।
सांचोर.सिरोही एसीबी की सांचोर में कार्रवाई, 25 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों की ट्रेप, हेड कांस्टेबल किशनाराम को 25 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने किया गया ट्रेप, और कांस्टेबल पहले ही 5000 ऑनलाइन ले चुका था रिश्वत, मारपीट के प्रकरण में आरोपी पक्ष से रिश्वत लेते रंगे हाथों की एसीबी ने किया ट्रैप,एसीबी एएसपी रामेश्वरलाल के नेतृत्व में टीम ने की ट्रैप की कार्रवाई।

राजस्थान के सांचौर में सिरोही एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते एक हेड कांस्टेबल को ट्रैप किया है। आरोपी हेड कांस्टेबल किशनाराम द्वारा मारपीट के प्रकरण में आरोपी पक्ष से 50 हजार रिश्वत की डिमांड की गई थी। जिस पर एसीबी ने शिकायत पर सत्यापन कर 25000 की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। सिरोही एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर सांचोर पुलिस थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल किशनाराम को परिवादी से 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी इकाई सिरोही को परिवादी द्वारा एक शिकायत दी गई थी जिसमें उसके परिवार जनों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में मदद करने के बाद में आरोपी हेड कांस्टेबल किशनाराम की ओर से 50 हजार की रिश्वत की मांग कर किया जा रहा है। जिस पर एसीबी महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में जोधपुर के उप महानिरीक्षक हरेंद्र महावर के सुपरविजन में सिरोही एसीबी एएसपी रामेश्वर लाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर पुलिस निरीक्षक कुईयाराम में टीम द्वारा सांचौर में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल किशनाराम को परिवादी से 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया एसीबी टीम को दी गई शिकायत के सत्यापन के दौरान भी आरोपी हेड कांस्टेबल द्वारा परिवादी से 5 हजार अपने परिचित के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवा कर वसूल किए गए थे। एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी हेड कांस्टेबल किशनाराम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर आरोपी हेड कांस्टेबल से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

Jeeturajpurohit977@gmail.com