डिमांड जमा होने के 2 वर्ष बाद भी करीब 2500 किसानों को कृषि विद्युत कनेक्शन का सामान अब तक नहीं मिला।
डिमांड राशि जमा होने के 2 वर्ष बाद भी करीब 4700 घरेलु कनेक्शन का अब तक पोल, केबल व ट्रासफार्मर नहीं मिला।
नर्मदा नहर में करीबन 1800-2000 क्युसेक पानी की जरूरत लेकिन 1400 क्युसेक ही पानी मिल रहा है।
सांचोर.जिले के किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही समस्याओं के समाधान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है। ज्ञापन में बताया कि जिले के समस्त उपखण्ड क्षेत्रों में 2478 किसानों द्वारा कृषि कनेक्शन की डिमाण्ड राशि जमा करवाए करीबन दो वर्ष हो गए हैं, लेकिन अभी तक उन किसानों के विधुत कनेक्शन का सामान उपलब्ध नहीं किया गया हैं। साथ ही सांचोर जिले के समस्त उपखण्डों में करीबन 4700 उपभोक्ताओं ने घरेलु कनेक्शन की पत्रावलियों के डिमाण्ड राशि विभाग में दो वर्ष पूर्व जमा करवाई हुई हैं जिसके पोल, केबल व ट्रासफार्मर सहित सामग्री विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई जा रही हैं।

तीन वर्ष पूर्व बीपीएल परिवारों के पोल खड़े किये थे उनके भी कनेक्शन नहीं जोड़े गए है। उन्होंने बताया कि सांचौर के विधुत विभाग कार्यालय सांचौर, भादरूणा, चितलवाना में कृषि कनेक्शन के 100-100 ट्रासफार्मर जले हुए हैं, ओर विभाग मे करीबन डेढ-दो माह पूर्व जमा करवाया हुआ है। घरेलु कनेक्शन के भी तीनों खण्डों में 150-150 ट्रासफार्मर दो-दो, तीन-तीन माह पूर्व जमा करवाया हुआ हैं, परन्तु जले हुए ट्रासफार्मर को बदलकर नया ट्रासफार्मर पुनः किसानों को उपलब्ध नहीं किया जा रहा हैं। किसानों के सियालु सीजन जा रही हैं फसले समय पर नहीं बोने से किसान बर्बाद हो जाएंगे।

नर्मदा नहर में 2 हजार क्यूसेक पानी देने की मांग
किसानों का कहना है कि नर्मदा नहर में करीबन 1800-2000 क्युसेक पानी की जरूरत रहती हैं। गत वर्ष इसी सीजन में 1800 से 2000 क्युसेक पानी चल रहा था। अब मात्र 1400 क्युसेक ही पानी चल रहा हैं, ऐसे में किसानों में पानी को बढ़ाने की मांग की है ताकि किसानों के फसले पिलाने के लिए टेल तक पानी पहुँच सके। साथ ही गत वर्ष रबी का किसानों का फसल बीमा नहीं मिला हैं उनको बीमा अविलम्ब दिलवाने की मांग की।

समस्या समाधान नहीं होने पर धरने की चेतावनी
किसानों ने कहा कि उपरोक्त समस्त समस्याओं का समाधान जल्द किये जाने की मांग की गई। अन्यथा सभी किसान किसानों की मांग को लेकर 25 नवम्बर 2024 सोमवार को सुबह 11.00 बजे से जिला कलेक्टर कार्यालय सांचौर के समक्ष धरने पर बैठेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।