राजस्थान

दिवाली से पहले राजस्थान के इन 7 जिलों को मिला बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने किया ऐलान

जयपुर डेस्क.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के सात जिलों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने वर्चुअली 8 क्रिटीकल केयर यूनिटों का शिलान्यास किया। जिनमें भरतपुर, चूरू, बूंदी, चित्तौडगढ़, सिरोही, करौली, धौलपुर एवं हनुमानगढ़ में क्रिटीकल केयर यूनिट तैयार होनी हैं। इसके लिए बजट स्वीकृत कर दिया है। साथ ही सरकार की ओर से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी मिल गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में नई दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर पहुंचकर राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध आरबीएम अस्पताल में बनने वाली केयर यूनिट के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया।

इस यूनिट में सभी तरह के इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का उपचार किया जाएगा। मुख्य रूप से सभी इमरजेंसी, आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर एवं डायलसिस की सुविधा होगी। रोड एक्सीडेंट वाले मरीजों के लिए अलग से मेडिकल कॉलेज कैम्पस में ट्रोमा सेंटर बनना भी प्रस्तावित है, जो इस यूनिट से बिल्कुल अलग है।

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!