जालौर जिले की सायला थाना पुलिस ने नकबजनी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए लगभग 107.020 ग्राम सोना बरामद किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में, थाना सायला पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर नकबजनी की वारदात को सुलझाया गया। 23 फरवरी 2025 को वलरामनगर के निवासी श्री दीपाराम जाट द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, जिसमें उनके छोटे भाई के घर से अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने की घटना का विवरण था।

पुलिस ने सघन जांच के बाद आरोपी प्रभाजी कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी चामुंडेरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 107.020 ग्राम सोना बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई थानाधिकारी श्री अरुण कुमार पुलिस निरीक्षक और टीम की सतर्कता और सूझबूझ से संभव हो पाई।
पुलिस अधीक्षक ने टीम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम में श्री अरुण कुमार, श्री अशोक कुमार, श्री जनकप्रसाद और श्री भजनलाल शामिल थे।