•में मेरी आखिरी सांस तक जिले को रद्द नहीं होने दूंगा : सुखराम बिश्नोई पूर्व मंत्री
•सरकार ने सांचोर पुलिस अधीक्षक को हटाया, नहीं लगाया नया पुलिस अधीक्षक
सांचौर.राज्य सरकार ने देर रात 58 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। तबादला सूची में सरकार ने 6 जिलों के कलेक्टर और 15 पुलिस जिलों में एसपी बदल दिए। 8 IAS और 4 IPS अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। भजनलाल सरकार ने 2 संभागीय आयुक्त और 2 रेंज IG भी बदल दिए हैं। आईएएस भवानी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद विभाग में पोस्टिंग दी गई है। एपीओ चल रहे आईएएस अधिकारी अम्बरीश कुमार को चिकित्सा शिक्षा विभाग में शासन सचिव के पद पर पोस्टिंग मिली है।

नए बने जिलों को समाप्त करने का सरकार का साफ संकेत
देर रात जारी हुई IPS तबादला सूची में नए एव छोटे जिलों पर संकट के बादल मंडराए है। जिसमे गंगापुर सिटी, शाहपुरा, केकड़ी और सांचौर के पुलिस अधीक्षकों के हुए तबादले कर उनकी जगह नए पुलिस अधीक्षक नहीं लगा कर के मूल जिले के एसपी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अब राज्य सरकार की तरफ से संकेत साफ नजर आ रहे हैं कि ये जिले नही रहेंगे, सांचौर एसपी का अतिरिक्त कार्यभार जालौर एसपी ज्ञानचन्द्र यादव को दिया, वर्तमान एसपी को बालोतरा लगाया। वहीं गंगापुरसिटी के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार ममता गुप्ता को दिया गया, वही शाहपुरा का धर्मेंद्र सिंह को और केकड़ी का वन्दिता राणा को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

सरकार ने 15 पुलिस जिलों में एसपी बदले
देर रात जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट मे भजन लाल सरकार ने 15 पुलिस जिलों में एसपी भी बदल दिए हैं। इसमें से आईपीएस आनंद कुमार को एसपी जयपुर ग्रामीण, आईपीएस राजन दुष्यंत को एसपी, कोटपुतली-बहरोड़, आईपीएस राम मूर्ति जोशी को एसपी, जोधपुर ग्रामीण, आईपीएस अरशद अली को एसपी, हनुमानगढ़, आईपीएस विनीत कुमार बंसल को एसपी, प्रतापगढ़, आईपीएस श्याम सिंह को एसपी ब्यावर, आईपीएस संजीव नैन, एसपी अलवर, आईपीएस धर्मेन्द्र सिंह को एसपी, भीलवाड़ा लगाया गया हैं।
सरकार की तबादला सूची के बाद नए जिलों पर हलचल
देर रात जारी हुई पुलिस अधीक्षक तबादला सूची के बाद सांचौर जिले के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर को हटाकर पड़ोसी जिले बालोतरा तबादला कर दिया गया है। वहीं सांचौर जिले का पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त चार्ज पुराने जिले जालौर के पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव को सोपा गया है। जिसके बाद सांचौर जिले के लोगों में प्रतिक्रिया शुरू हो गई है। जिला रद्द होने को लेकर लोग सोशल मीडिया पर कई प्रकार के कमेंट लिख रहे हैं जिले हटाने को लेकर।

में आखिरी सांस तक जिले को रद्द नहीं होने दूंगा, लडूगा : सुखराम बिश्नोईपुर्व मंत्री
राज्य सरकार के पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने बताया कि पिछली गहलोत सरकार में सांचौर को जिला बनाया था, जो सांचौर वासियों की मांग थी, अब सरकार बदलते ही भजनलाल सरकार नए जिले रद्द करने की बात कह रही है। और उनके संकेत भी देखने को मिल रहे हैं। सांचौर जिला बनने से इस क्षेत्र में अपराध का स्तर कई गुना घटा है। वहीं चोरी तस्करी पर भी अंकुश लगा है। लेकिन सरकार की अब मंशा सही नहीं दिख रही है। अगर सांचौर जिला रद्द होता है या रद्द होने की बात सामने आती है तो मैं आखिरी सांस तक जिले के लिए लडूंगा, वही पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने मीडिया के मार्फत सांचौर जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस समय राजनीतिक दल से ऊपर उठकर सांचौर जिले वासियों को एकता दिखानी होगी और जिला मुख्यालय यथावत रहें इसके लिए संघर्ष एक जाजम पर बैठकर करना होगा तभी हम सफल हो पाएंगे।
