अब मारवाड़ से दक्षिण भारत जाने वाली बसों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से होने लगी है। लगातार दूसरे दिन भी लग्जरी बस से अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई की गई है।
सांचौर (जालौर)। जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सांचौर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। सांचौर से दक्षिणी भारत के बीच चलने वाली बसों में इस प्रकार मादक पदार्थ तस्करी कई बार देखी गई है। क्योंकि कल भी एक बस सांचौर के बॉर्डर पर अफीम में पकड़ी गई है और यह आज दूसरी कार्रवाई “ऑपरेशन सपोलिया” के तहत की गई हैं। कार्रवाई में गोरसिया बस में सफर कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर 17.375 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया। पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त बस को भी कब्जे में लिया है।

एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में, एएसपी आवड़दान रतनू व सहायक पुलिस अधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने बस की नाकाबंदी कर तलाशी ली, जिसमें लगेज की आड़ में छिपाकर रखा गया डोडा पोस्त बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बस चालक डालूराम पुत्र जोराराम, निवासी फगलु का तला, थाना धनाऊ, जिला बाड़मेर और परिचालक भगाराम पुत्र हनुमानाराम, निवासी दुधु, थाना धोरीमन्ना, जिला बाड़मेर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है और नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की जानकारी जुटाई जा रही है। सांचौर पुलिस की इस कार्रवाई को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
पुलिस की आम जन से अपील : जालौर पुलिस ने आमजन से अपील की हैं कि आपके आसपास किसी भी प्रकार का मादक पदार्थों की तस्करी एवं खरीद फरोख्त को लेकर आपके द्वारा दी गई सूचना गुप्त रखी जाएगी।