Jalore News: जालौर एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में सायला पुलिस के द्वारा देर रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक में भरी गई 500 कार्टन अवैध शराब बरामद की है। शराब तस्कर के द्वारा प्लास्टिक के कट्टों में भरे कंबल के टुकड़ों के नीचे अवैध शराब भरकर सप्लाई के लिए जा रही थी। इसी बीच DST टीम के द्वारा मिली सूचना के आधार पर सायला थाना अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली और अवैध शराब को जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

DST टीम सांचौर ने दिया था इनपुट : सायला थानाधिकारी ने बताया कि डीएसटी प्रभारी साचोर ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि एक आईसर ट्रक जो अवैध शराब से भरा हुआ भारतमाला से उतर कर सिणधरी की तरफ जायेगा। इस पर जाब्ते के साथ पुलिस टीम जीवाणा अस्थाई पुलिस चौकी पहुँची, रात में सरहद सिराणा टोल पर पहुंच नाकांबदी शुरु की गई।

इसी दौरान सायला की तरफ से एक संदिग्ध आईसर ट्रक को जाब्ता द्वारा रुकने का ईशारा किया गया तो पुलिस बल को देखकर ट्रक चालक द्वारा ट्रक को रोककर कूदकर भागने के लिये ताकाझाकी करने लगा, उक्त वाहन चालक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थी एवं वाहन ट्रक के अन्दर कोई प्रतिबन्धित वस्तु भरी हुई होना प्रतीत हो रहा था। जिस पर चालक सीट पर बैठे युवक का नाम पता पूछा तो अपना नाम कोहलाराम पुत्र निम्बाराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी रंगाला पुलिस थाना बागोडा जिला जालोर होना बताया गया।

उक्त चालक को ट्रक में भरी वस्तु के बारे में पूछा गया तो घबराने लगा तथा ट्रक में उनी कम्बल भरी होना बताया, तसल्लीपूर्वक पूछताछ करने पर ट्रक के अंदर प्लास्टिक कटटो के कवर में कार्टून जिसमे उनी कम्बल के टुकडे भरे हुए है। जिसके नीचे पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के कार्टून भरे हुए होना बताया। जिस पर कोहलाराम को अपने कब्जे में स्थित ट्रक में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के कार्टून भरकर अपने कब्जे में रखने के सम्बन्ध में लाईसेन्स व परमिट के बारे में पूछा गया तो नहीं होना बताया।

जिसके बाद में ट्रक के उपरी भाग से कटटो के पैकेटो को हटा कर चैक किया गया, तो ट्रक के अंदर के भाग में विभिन्न प्रकार की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के कुल 500 कॉर्टून होना पाई गई। इसके बाद में पुलिस ने अवैध शराब के कार्टून को जब्त कर आरोपी कोहलाराम को गिरफ्तार किया। व ट्रक को थाने में खड़ा करवाया गया।

डीएसटी प्रभारी साचोर ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि एक आईसर ट्रक जो अवैध शराब से भरा हुआ भारतमाला से उतर कर सिणधरी की तरफ जायेगा। इस पर जाब्ते के साथ पुलिस टीम जीवाणा अस्थाई पुलिस चौकी पहुँची, रात में सरहद सिराणा टोल पर पहुंच नाकांबदी शुरु की गई। इसी दौरान सायला की तरफ से एक संदिग्ध आईसर ट्रक आने पर रोककर तलाश ली गई जिस पर अवैध शराब होना पाया गया, जिस पर ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया।” ____महेंद्र सिंह थानाधिकारी सायला, जालौर