नशे की जड़ों पर वार: सांचौर पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी का भंडाफोड़ किया, एलआईसी चौराहे से शुरू हुई कार्रवाई, बलाना गांव तक पहुंची, डोडा पोस्त और कैश समेत दंपती काबू, सांचौर में ड्रग तस्करों पर पुलिस का शिकंजा
Sanchore News: राजस्थान के जालोर जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सांचौर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। “ऑपरेशन भौकाल” के तहत पुलिस ने 13.647 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, एक मोटरसाइकिल और 94,310 रुपये नकद जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में एक दंपती को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन और थाना अधिकारी देवेंद्रसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार मादक पदार्थ तस्करों पर नजर बनाए हुए थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एलआईसी चौराहा, सांचौर पर एक दंपती संदिग्ध परिस्थिति में मोटरसाइकिल पर मौजूद है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्धों को रोका। पूछताछ और तलाशी में उनके पास से 2.009 किलोग्राम डोडा पोस्त, तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (RJ14DE0196) और 94,310 रुपये नकद बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलाना निवासी राजुराम पुत्र ठाकराराम विश्नोई (उम्र 45) और उसकी पत्नी बाबुदेवी (उम्र 35) के रूप में हुई है। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बलाना स्थित उनके घर पर दबिश दी, जहां से 11.638 किलोग्राम और डोडा पोस्त बरामद किया गया। इसके अलावा, डोडा पीसने के उपकरण, मिक्सी, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और प्लास्टिक की थैलियां भी जब्त की गईं।

पूरे अभियान में कुल 13.647 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त करते हुए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पकड़े गए आरोपियों से इस एनडीपीएस के रैकेट के बारे में पूछताछ जारी है।