आहोर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आरोपियों ने आहोर थाना क्षेत्र समेत विभिन्न थाना क्षेत्र में कई चोरी की वारदात करना कबूला, आहोर पुलिस ने किया चोरी की वारदातों का खुलासा, दो आला नकबजन गिरफ्तार
Jalore News: जालौर के आहोर पुलिस को विभिन्न चोरियों का खुलासा करने में बड़ी सफलता मिली है। आहोर पुलिस ने आहोर थाना क्षेत्र समेत विभिन्न थाना क्षेत्र में पूर्व में घटित विभिन्न चोरियों का खुलासा करते हुए आला दर्जे के दो नकबजनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों से अन्य चोरी के मामले खुलने की भी संभावना है। जिसके अनुसंधान में पुलिस जुटी हुई है। एसपी ज्ञानचन्द्र यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में घटित विभिन्न चोरी के मामले के अनुसंधान में आरोपी दिनेश कुमार पुत्र गणेशाराम मेघवाल निवासी सामुजा पुलिस थाना आहोर को कलापुरा (पुलिस थाना बागरा) व महेन्द्र कुमार पुत्र अचलाराम मीणा निवासी नया खेड़ा पुलिस थाना तखतगढ़ जिला पाली को साण्डेराव जिला पाली से दस्तयाब कर पूछताछ करने पर गिरोह बनाकर सूने बंद मकानों व मन्दिरों में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।

जिसमें आहोर थाना क्षेत्र समेत अन्य थाना क्षेत्र की चोरी की वारदातें शामिल है। जिस पर अनुसंधान अधिकारी दीपसिंह सहायक उप निरीक्षक द्वारा अभियुक्त दिनेश कुमार व महेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार दिनेश कुमार पुत्र गणेशाराम मेघवाल निवासी सामुजा पुलिस थाना आहोर का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके विरुद्ध कई प्रकरण दर्ज है ।अभियुक्तगणों से बरामदगी, अन्य वारदातों व शरीक आरोपियों के संबंध में गहनता से पूछताछ व अनुसंधान जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरोह बनाकर शराब पीकर सूने बंद मकानों व मन्दिरों में चोरी की वारदात करते थे।

इन चोरियों के खुले राज👇👇
● सामतीपुरा खेड़ा पुलिस थाना कोतवाली जालोर में चौधरियों के घर में आरोपी दिनेश कुमार, प्रकाश कुमार निवासी थांवला, मादाराम उर्फ पपीया मेघवाल रेवत ने मिलकर सोने की कण्ठी, दो बाजूबंद चुराकर बेचान किया।
● ग्राम थांवला में राजपुरोहितों के मकान में आरोपी दिनेश कुमार मेघवाल निवासी सामूजा, प्रकाश मेघवाल निवासी थांवला, संतोष चौधरी, कपूराराम मेघवाल निवासी कुआड़ा, नरपतराम उर्फ नपिया भील द्वारा कपड़े व एलइडी टीवी चोरी की गई। जिसमें अभियुक्त कपूराराम व नरपत भील को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
● सेदरिया जैन मंदिर में आरोपी दिनेश कुमार मेघवाल निवासी सामुजा, प्रकाश मेघवाल निवासी थांवला, महेन्द्र मीणा निवासी नया खेड़ा पुलिस थाना तखतगढ़ द्वारा चांदी के छतर, नारियल, तिलक व भौह की चोरी कर सामान बेचा गया।
● जोड़ा गांव में देवासियों के मकान में आरोपी दिनेश कुमार मेघवाल निवासी सामुजा, प्रकाश मेघवाल निवासी थांवला, महेन्द्र मीणा निवासी नया खेड़ा पुलिस थाना तखतगढ़ द्वारा चांदी के बच्चों के हाथ के कड़े व सोने का मंगलसूत्र चोरी कर सामान का बेचान किया गया।
● तखतगढ़ में आरोपी दिनेश कुमार मेघवाल निवासी सामुजा, प्रकाश मेघवाल निवासी थांवला, महेन्द्र मीणा निवासी नया खेड़ा पुलिस थाना तखतगढ़ द्वारा जैन मंदिर का भण्डारा तोडक़र करीब 6500 रुपए चोरी किए गए।
● वागोतरा गांव में आरोपी दिनेश कुमार मेघवाल निवासी सामुजा, प्रकाश मेघवाल निवासी थांवला, संजय मेघवाल निवासी आहोर व लक्ष्मण चौधरी निवासी घाणा पुलिस थाना भाद्राजून द्वारा चांदी के जेवरात की चोरी करना कबूल किया गया।- आहोर में मीठालाल मेघवाल के मकान में आरेपी दिनेश कुमार मेघवाल निवासी सामुजा, प्रकाश मेघवाल निवासी थांवला, महेन्द्र मीणा निवासी नया खेड़ा पुलिस थाना तखतगढ़ व लक्ष्मण चौधरी निवासी घाणा द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया।