जालौर जिले के सायला तहसील के रेवतड़ा गांव में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। बुधवार को जलापूर्ति की गंभीर समस्या के विरोध में ग्रामीणों ने सायला-रेवतड़ा मुख्य मार्ग पर मटका आंदोलन किया, जिससे एक घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

गांववासियों का आरोप है कि पिछले एक महीने से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। तेज़ गर्मी और पानी की भारी कमी ने हालात को विकट बना दिया है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष मटके लेकर सड़क पर उतरे और उन्हें बीच रास्ते में रखकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने प्रशासन और जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मौके पर पहुंचे सायला एसडीएम सूरजभान विश्नोई के निर्देश पर जलदाय विभाग के अधिकारी व सायला थानाधिकारी ने ग्रामीणों से बातचीत की और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

समझाइश के बाद ग्रामीणों ने करीब एक घंटे बाद मार्ग को खोल दिया। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि जलापूर्ति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और जल्द ही गांव में पानी की समस्या का निराकरण किया जाएगा।

ग्रामीणों की चेतावनी: यदि जल्द से जल्द स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।