पेपर लीक में अफसर की एंट्री, SDM हनुमानराम पर गिरी गाज, SOG की ताबड़तोड़ कार्रवाई से राज्य सेवा में हड़कंप, पेपर लीक केस में SDM से हो रही पूछताछ, SI परीक्षा लीक: अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, SDM भी संदिग्ध!
राजस्थान के जैसलमेर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। फतेहगढ़ के उपखंड अधिकारी (SDM) हनुमानराम को राज्य की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने हिरासत में लेकर जयपुर ले जाया है। यह कार्रवाई सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण से जुड़ी बताई जा रही है।

देर रात हुई कार्रवाई, पूछताछ के लिए जयपुर रवाना-सूत्रों के मुताबिक, SOG की टीम ने यह कार्रवाई मंगलवार देर रात या बुधवार तड़के की। हनुमानराम को उनके सरकारी आवास से हिरासत में लेकर सीधा SOG मुख्यालय जयपुर भेजा गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

पहले से गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर कार्रवाई विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि पेपर लीक मामले में पहले से गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों से पूछताछ के दौरान SDM हनुमानराम का नाम सामने आया, जिसके बाद SOG ने यह त्वरित कदम उठाया।

अब तक नहीं हुई आधिकारिक पुष्टि : फिलहाल, SOG या प्रशासन की ओर से इस गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। संबंधित अधिकारियों के फोन भी बंद बताए जा रहे हैं, जिससे पूरे घटनाक्रम पर सस्पेंस बना हुआ है।

प्रशासनिक हलकों में मची हलचल : एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के नाम पेपर लीक जैसे संवेदनशील मामले से जुड़ने से राज्य प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इससे पहले भी इस प्रकरण में कई बिचौलिए और अफसरों की संलिप्तता सामने आ चुकी है, लेकिन SDM स्तर के अधिकारी की गिरफ्तारी से मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

जांच जारी, हो सकते हैं और बड़े खुलासे : SOG मुख्यालय में इस समय एक हाई-लेवल मीटिंग जारी है, जिसमें आगे की जांच और संभावित गिरफ्तारियों की रणनीति पर चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि जैसे-जैसे पूछताछ आगे बढ़ेगी, इस नेटवर्क में और भी नाम उजागर हो सकते हैं।
यह खबर अपडेट हो रहा है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर बने रहें….