प्रदेश में चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन भोकाल के तहत आज सांचोर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब निर्मित अवैध शराब के 57 कार्टून जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार।
Sanchore News : जालौर जिले के पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में सांचौर सहायक पुलिस अधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ व थाना अधिकारी सांचौर के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक क्रेटा कार से भारी मात्रा में पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है, साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

हैड कांस्टेबल कालूदान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक क्रेटा कार अवैध शराब से भरी हुई अरणाय मार्ग से पुर की ओर जा रही है। इस पर पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई और सरहद पुर के पास नाकाबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी कार को खेतों की ओर भगाने लगा, लेकिन आगे रास्ता नहीं होने से कार को वहीं रोक दिया गया। पुलिस ने कार चालक राजूराम पुत्र जोगाराम विश्नोई निवासी भुतेल को मौके पर ही दबोच लिया।

तलाशी के दौरान कार में विभिन्न ब्रांड्स की पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 34 कार्टून, 120 बोतलें व अन्य पैकेट मिले, जिन पर “FOR SALE IN PANJAB ONLY” लिखा हुआ था। कार व शराब की कोई वैध परमिट/लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया।

कार्रवाई के दौरान All Seasons, Discovery Gold, Stanley, Royal Envy, After Dark, Sterling Reserve, Alvin, Mountain Oak, Star Walker, आदि ब्रांड्स की शराब बरामद की गई, जिन्हें साक्ष्य के रूप में सील किया गया। शराब की जांच के लिए नमूने भी अलग कर लिए गए।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे यह शराब हनुमानराम विश्नोई ने दी थी और इसे सुनिल पुत्र प्रेमाराम को खेत पर पहुंचाना था। पुलिस अब फरार आरोपी हनुमानराम व सुनिल की तलाश में जुटी है। आरोपी के विरुद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।