पाली। पाली जिले के रानी पुलिस थाना क्षेत्र के इटेदरा ग्राम में हुई बालकी देवी की लूट और हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से मृतका से लूटे गए जेवरात भी बरामद किए गए हैं।
2 दिसंबर 2024 को 65 वर्षीय बालकी देवी अपने खेत से लौट रही थीं। जब वह अपने घर नहीं पहुंचीं, तो उनके पति चेलाराम ने परिवार के सदस्यों को सूचित किया। रिश्तेदारों ने उन्हें खेतों में खोजा, जहां उन्हें बालकी देवी का शव मिला। पुलिस को सूचना देने के बाद थानाधिकारी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और साक्ष्यों का संकलन किया गया।
पुलिस टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न टीमों का गठन किया गया। उप महानिरीक्षक पुलिस, पाली रेंज ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और अज्ञात मुल्जिमों की तलाश के लिए दिशा-निर्देश दिए। 5 दिसंबर 2024 को संदिग्ध राकेश पुत्र दरगाराम जो मृतका का पड़ोसी था, उसे गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन अंततः उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। राकेश ने बताया कि उसने शराब के नशे में आकर वृद्धा को अकेला पाकर लूटने का प्रयास किया और गला घोटकर हत्या कर दी। अभियुक्त की निशानदेही पर लूटे गए जेवरात, जो उसने नदी के किनारे छिपाए थे, बरामद किए गए। फिलहाल पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है।