सांचोर.सांचौर परगने की युवा कमेटी द्वारा होटल कर्मा एवं रेस्टोरेंट सांचौर में सांचौरी परगने के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह रखा गया। आयोजन की शुरुआत पंडित विक्रम खिरोड़ी द्वारा गणपति वंदना कर की गई।
इस आयोजन में मंच संचालन करते हुए नरेंद् त्रिवेदी अरणाय ने श्री सहस्त्र औदीच्य सिद्धपुरा ब्रह्म समाज के छठे संस्करण के क्रिकेट टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए प्रवीण जोशी अरणाय ने अपने भाषण में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए बताया कि सांचौर की टीम ने डीसा में हुए टूर्नामेंट में जीत हासिल की तथा इस टीम की क्षमता पर उन्हें भरोसा है कि वह अगली बार जरूर विजेता बनकर उभरेंगे। उन्होंने भामाशाहों की भी सरहाना करते हुए कहा कि जब-जब परगणे में धन की आवश्यकता हुई, भामाशाहों ने दिल खोलकर योगदान दिया।
सांचौर युवा कमेटी के कोषाध्यक्ष व रैपिड ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर योगेश जोशी इस सम्पूर्ण आयोजन एवं भोजन प्रसादी के भामाशाह रहे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों तथा इस आयोजन के सभी भामाशाहों को सम्मान के लिए प्रशस्ति पत्र तथा हैंडबैग स्मृति के रूप में भेंट किया। उन्होंने अपने संवाद में न केवल खिलाड़ियों को बधाई दी परंतु युवा कमेटी के सभी सदस्यों को भी एक होकर काम करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि अगले वर्ष जालौर में हो रहे टूर्नामेंट में और कड़ी मेहनत करें। अपने संवाद में उन्होंने भामाशाहों को भी धन्यवाद दिया तथा उनके द्वारा मिले सहयोग को इस आयोजन के सफल होने की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया। उन्होंने उन सभी लोगों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने परदे के पीछे रहकर इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। मंच पर बैठे युवा कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रवीण जी जोशी अरणाय, कोषाध्यक्ष श्री योगेश जी जोशी सांचौर तथा सचिव श्री महिपाल जी जोशी मालवाड़ा और सांचौर परगने से पधारे हुए अन्य सभी विशिष्टजनों द्वारा सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र तथा हैंडबैग देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए योगेश जोशी मैत्रीवाड़ा, ललित जोशी मैत्रीवाड़ा तथा भास्कर जोशी को भी प्रशस्ति पत्र और हैंडबैग देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करते हुए गोपाल गोविंद ठाकुर ने अपने भाषण में युवा कमेटी को इस आयोजन का एक मजबूत स्तंभ बताया एवं कमेटी को महत्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मिलन जोशी कारोला द्वारा भी सभी कमेटी के सदस्यों को धन्यवाद दिया गया। संजय पमाना, सुरेश जैतपुरा और भीखाराम देवड़ा द्वारा भी खिलाड़ियों का अपने वक्तव्य द्वारा हौसला अफजाई कीया तथा उनके सम्मान में दो शब्द कहें।
नरेंद्र त्रिवेदी अरणाय ने जोशी समाज को एक बौद्धिक मंच बनाने की भी बात रखी जिसमें अलग-अलग क्षेत्र में निपुण हमारे समाज के लोग हमारे युवाओं को उनके क्षेत्र के बारे में विस्तार पूर्वक बता सके। जिससे जीवन में उन्हें सफलता पाने में और आसानी रहे।
अंत में युवा कमेटी के सचिव महिपाल जोशी मालवाड़ा ने सभी पधारे हुए लोगों को धन्यवाद दिया तथा सांचौर में समाज के लिए निर्मित हो रहे भवन के बारे में चर्चा की। उन्होंने सभी भामाशाहों से आग्रह किया कि वह यथासंभव अपने तन मन और धन से इस भवन निर्माण में सहयोग करें।