प्रेमी के साथ मिलकर पति को नशीली एवं निंद की गोलिया व नशीला पाउडर खिलाकर कर दी थी उसकी हत्या
परिवार व समाज के लोगों के दबाव पर आरोपी महिला ने अपने ही प्रेमी के खिलाफ 376 का करवाया था मामला दर्ज जिस वजह से आरोपी प्रेमी फिलहाल है जेल में
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे समाज के सैकड़ो लोगों के साथ कई दिन तक भूख हड़ताल पर बैठी रही आरोपी पत्नी, ना हो किसी को हत्या का शक
सांचौर.जिले के चितलवाना पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह महिला आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक युवक की पत्नी हैं, जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पति की हत्या करने के बाद पूरा आरोप प्रेमी पर डाल दिया और खुद निर्दोष बनने के लिए परिवार के लोगों के साथ धरने और भूख हड़ताल पर बैठ गई। लेकिन पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार करने के बाद में अब आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर दिया है।

प्रेमी के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश
पुलिस के अनुसार सांचौर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में चितलवाना पुलिस थाने में दर्ज हत्या के मामले में अनुसंधान के बाद प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। हत्या के मामले में सांचोर पुलिस उपाधीक्षक जेठूसिंह द्वारा अनुसंधान के बाद हत्या के मामले में महिला आरोपी लीला देवी पत्नी नरसीराम जाति कोली निवासी दुठवा को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करना स्वीकार किया है।

नशीली दवाइयां पर पाउडर खिलाकर की गई हत्या
पुलिस के अनुसार मृतक के भाई सावलाराम ने 29 अगस्त को रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके भाई नरसीराम निवासी दूठवा की पत्नी लीला देवी एवं आरोपी हिमताराम माली निवासी दूठवा के अवैध संबंध थे। जिसका नरसीराम विरोध करता था। कई बार पंच पंचायती भी करवाई गई थी। इसी साजिश के तहत आरोपी हिमताराम माली व आरोपी लीला देवी ने मिलकर नरसीराम को ठिकाने लगाने की साजिश रची और रात्रि के समय आरोपी हिमताराम व लीला देवी ने नरसीराम को नशीली एवं नींद की गोलियां व नशीला पाउडर खिलाकर उसकी हत्या कर दी। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले में सांचौर डीवाईएसपी जेठूसिंह ने अनुसंधान के बाद मृतक की पत्नी आरोपी लीला देवी को गिरफ्तार किया हैं।

____अपने ही पति की हत्या के मामले में आरोपी महिला लीला देवी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर अपने पति की हत्या करना कबूल किया है इसका प्रेमी पहले से ही 376 के मामले में जेल में है।
_____इंद्राज सिंह थाना अधिकारी चितलवाना