जालौरजैसलमेरजोधपुरबाड़मेरभीनमालराजस्थानविधालयशिक्षा जगत

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया सम्मान, जिला कलेक्टर रहे मौजूद

सांचोर। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला एवं ब्लॉक स्तरीय शिक्षक समान समारोह 2024 का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका सांचौर में जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़,अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनम चंद बिश्नोई के अतिथिगणों क़ी उपस्थिति मे आयोजित हुआ।

शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय समारोह

इन शिक्षकों का हुआ सम्मान

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान मे बुद्धाराम भादू उपप्राचार्य पीएम श्री राउमावि अरनाय कक्षा वर्ग 9 से 12, भागीरथ विश्नोई अध्यापक राउप्रावि चाडार नाडी सांकड़ कक्षा वर्ग 6से 8, राजेश कुमार अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय भंडार नाडी डी गॉव कक्षा वर्ग 1से 5, वही ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान मे मालाराम चौधरी राउमावि भादरुणा कक्षा वर्ग 9से 12, प्रवीण कुमार अध्यापक राउप्रावि सीलु कक्षा वर्ग 6से 8, पुखराज अध्यापक राउमावि पथमेड़ा कक्षा वर्ग 1से 5 तक को श्रीफल, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला कलेक्टर डॉ शक्ति सिंह

सम्मानित होने वाले शिक्षक प्रेरणास्रोत

इस मोके पर बोलते हुए जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने कहाँ क़ी पुरे समाज के लिए दिन आज़ का दिन महत्वपूर्ण है, आज़ सम्मानित होने वाले शिक्षक लबे समय तक प्रेरणा श्रोत रहेंगे साथ ही राधाकृष्णन क़ी तश्वीर पर श्रदा सुमन अर्पित किये। शिक्षक क़ी भूमिका बड़ी होती है शिक्षक समाज को अग्रसर करने वाली पीढ़ी मे अगुआ होता है समाज क़ी दशा दिशा को आगे बढ़ता है। गुरुकुल से लेकर जहाँ आज़ क़ी बात करें परिस्थिति का जनक होता है। शिक्षक क़ी भूमिका श्रेष्ठता के युग को प्रगति क़ी और अग्रसर करता है अवसर को प्राप्त करे अवसर समान होने के बाद भी शिक्षक सम्मानीय हो जाता है।अभूतपूर्व प्रगति के जनक कहे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं। क्वालिटी एजुकेशन को शिक्षक और आगे बढ़ाये, बेहतर से बेहतर कार्य करें औरो को प्रेरणा दे ज्ञान का ज्यादा से ज्यादा बांटे देश के निर्माण मे बड़ा योगदान होता है सम्मान हमेशा बना रखने क़ी सलाह दी।


इस दौरान आभार जताते हुए पूनम चंद सीबीईओ ने कहाँ क़ी शिक्षक क़ी महिमा अपरम्पार है आज़ जो सम्मान प्राप्त किया वो आगे और मेहनत करें। इस मोके पर एसीबीईओ पोपटलाल, जन प्रतिनिधि बीरबल विश्नोई, आरपीएवं राज्य पुरस्कृत किशनलाल सारण, मनोहर लाल, राज्य पुरस्कृत शिक्षक आशाराम पुरोहित, लादूराम विश्नोई, हरिराम विश्नोई, प्रधानाचार्य रामेश्वरी, उपप्रधानाचार्य रघुनाथ,जगदीश विशनोई, रमजान, मनोहर लाल कुम्पाराम आदि उपस्थित रहे।

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!