जालौरपुलिसराजस्थानसांचौर

अज्ञात चोरों ने एक रहवासी घर को बनाया निशाना, लाखों की नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण पर किया हाथ साफ

एक लाख दस हजार रुपए के अलावा चांदी के सिक्के, सोने की चूड़ियां, मंगलसूत्र सहित अन्य सोने चांदी के जेवरात और कीमती सामान चुरा कर ले गए।

सांचोर. शहर के हाडेचा रोड पर स्थित एक मकान में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार पीड़ित घनश्याम, निवासी बरलुट, हाल हाड़ेचा रोड सांचौर में किराए के मकान पर रहता है जिसके घर मे 14 नवंबर रात को घनश्याम और उसके भाई प्रवीण कुमार जालोर में एक पारिवारिक समारोह में गए हुए थे।

जबकि उनके परिवार के सदस्य अहमदाबाद में थे। जब सुबह 7 बजे प्रवीण कुमार की पत्नी ललीता घर लौटी तो उसने देखा कि मकान का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर कमरों के भी ताले टूटे मिले घर के अंदर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। सभी कमरों के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे और मकान के अंदर बने लकड़ी के फर्नीचर के कपाट के ताले भी टूटे हुए थे। पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि चोरों ने एक वीआईपी सूटकेस में रखे ₹1,10,000 के अलावा चांदी के सिक्के, सोने की चूड़ियां, मंगलसूत्र अन्य सोने चांदी के जेवरात और कीमती सामान चुरा कर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की। पुलिस ने पीड़ित घनश्याम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की जान शुरू की है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

____चांदी के सिक्के सोने की चूड़ियां मंगलसूत्र सहित ₹100000 से ऊपर कि नकदी के साथ-साथ अन्य सोने चांदी के जेवरात और कीमती सामान चोर चुरा कर ले गए पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया।

_____घनश्याम पीड़ित

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!