Jalore News: सांचोर थाना क्षेत्र के किलवा गांव में युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित दिनेश कुमार पुत्र मफाजी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई राणराम अपनी स्विफ्ट कार से सांचोर जा रहा था। देवकरण स्कूल से आगे बढ़ते ही दिनाराम व भीखाराम पुत्रगण हरीराम (निवासी किलवा) ने स्कॉर्पियो गाड़ी से रास्ता रोक लिया। इसी दौरान प्रकाश उर्फ महेंद्र भी क्रेटा कार से वहां पहुंचा। तीनों ने मिलकर रामराम को घेर लिया, जहां भीखाराम ने उसे गाड़ी से बाहर निकाला और दिनाराम ने धारिए से सिर पर वार कर दिया।

अन्य आरोपियों ने लाठियों से हमला किया। इस बीच, कमलेश पुत्र मावाजी पुरोहित व सुरसिंह पुत्र जयसिंह राजपूत वहां पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी फरार हो गए। दिनेश कुमार ने आरोप लगाया कि दिनाराम पहले भी उसकी भाभी को गलत मैसेज, वीडियो कॉल व धमकियां देकर ब्लैकमेल करता था, लेकिन लोकलाज के कारण पहले रिपोर्ट नहीं की गई थी। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते दिनाराम ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके भाई पर हमला किया।

वहीं थानाधिकारी देवेंद्रसिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में इस मामले को लेकर मामला दर्ज किया जा चुका है। जिसमें दोनों पक्षों में आपसी भाईयो का विवाद है। परिवार की एक महिला के साथ कॉल और वीडियो को लेकर विवाद बताया जा रहा है। वायरल वीडियो और मारपीट के संबंध में इस संबंध में पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है

पुलिस के अनुसार पीड़ित के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 7 फरवरी को शाम करीब 5:30 बजे राणराम स्विफ्ट गाड़ी से कीलवा से सांचौर जा रहा था। देवकरण स्कूल के पास दिनाराम और भीखाराम निवासी कीलवा ने स्कॉर्पियो गाड़ी से उसका रास्ता रोक लिया। दिनाराम धारदार हथियार लेकर उतरा, वहीं प्रकाश उर्फ महेंद्र भी क्रेटा गाड़ी से वहां पहुंच गया। तीनों ने राणराम को घेरकर हमला किया। भीखाराम ने जबरन उसे गाड़ी से बाहर निकाला और दिनाराम ने सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। अन्य आरोपियों ने लाठियों से पिटाई की। शोर सुनकर लोग पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए।

घायल राणराम का इलाज एसएमएस हॉस्पिटल सांचोर में जारी है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले में केस दर्ज कर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।