#CRIME NEWS चितलवाना पुलिस के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के मामलें में कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती पकड़ी हैं। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चितलवाना थाना क्षेत्र के रणोदर गांव की सरहद में एक व्यक्ति के द्वारा सरसों की फसल के बीच अफीम की खेती की जा हैं, ऐसे में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और अफीम के पौधे जब्त किए।

175 पौधों को किया गया जब्त : सांचौर के सहायक पुलिस अधीक्षक काम्बले शरण गोपीनाथ के निर्देशन में चितलवाना थानाधिकारी बलदेवराम ने कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रणोदर गांव में आरोपी हीरसिंह उर्फ हीराराम पुत्र पाबूराम जाति रावणा राजपूत निवासी रणोदर के खेत मे सरसों की फसल के बीच छिपाकर उगाई गई अफीम की 175 के पौधों को जब्त किया।

पुलिस ने आरोपी हीरसिंह उर्फ हीराराम के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।