जालौरभीनमालराजस्थानसांचौरहादसा

NH-68 पर बन रहे “हाई लेवल एलिवेटेड पुल” निर्माण में खामियों को दुरस्त करने को लेकर युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

सांचौर शहर मे बन रहे ओवर ब्रीज के कारण शहर का यातायात पुरी तरह से बाधित रहता है।

युवा कांग्रेस नेता गौरव सारण के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में जुटे लोग

सांचौर.जिला मुख्यालय पर आज युवा कांग्रेस के बैनर तले नेशनल हाईवे व एलिवेटेड पुल निर्माण संबंधी विभिन्न समस्याओं को लेकर सैकड़ो की संख्या में युवाओं द्वारा धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

NH-68 पर बन रहे “हाई लेवल एलिवेटेड पुल” निर्माण में खामियों को दुरस्त करने को लेकर युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

गौरव सारण  युवा कांग्रेस नेता के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस नेता गौरव सारण ने कहा कि आज सांचौर के लोगों के साथ एनएचएआई धोखा कर रहीं हैं। गारंडी पीरियड से पहले ही नैशनल हाइवे 68 का बुरी तरह बिखर जनता के साथ धोखा है।

कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे प्रदर्शन करते हुए युवा कांग्रेस

आज नेशनल हाईवे की स्थिति यह है कि हर जगह जगह 2 से 3 फिट तक गड्ढे बन गए हैं। जिस से आए दिन हादसे होते हैं,  विभाग के उच्च अधिकारीयों को कई बार लिखित रूप अवगत कराया लेकीन कोई समाधान नहीं हो पाया, जिस से आज हमें यहां इकट्ठे होकर न्याय के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

युवा कांग्रेस नेता गौरव सारण के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने जाते

धरना प्रदर्शन के बाद सैकड़ो की संख्या में युवा लोग नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे हाथों में विभिन्न मांगों की तकथिया लेकर पहुंचे और नारेबाज़ी कर जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा गया।

सांचौर जिला कलेक्टर शक्ति सिंह को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए

जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान विशेष रूप से अपनी मांगों को लेकर निवेदन किया गया तो जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया की जल्द से जल्द NHAI 68 व एलिवेटेड पुल निर्माण संबंधी मांगो पर जल्द विचार विमर्श किया जाएगा।

गौरव सारण धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए

कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन की प्रमुख मांगे निम्न प्रकार है।

1. सांचौर शहर मे बन रहे ओवर ब्रीज के कारण शहर का यातायात पुरी तरह से बाधित रहता है।

2. NHAI ने जब डी.पी.आर. बनायी थी तब यातायात को सपाट रूप से बेरोक चलायमान रखने का प्रावधान लिया था।

3. ठेकेदार द्वारा न तो ब्रीज का काम तीव्र गति से चलाया जा रहा है बेहरमी से जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

4. वर्तमान में चार लेन हाईवे जो बना हुआ है जिसके सहारे दोनो तरफ 6-6 फुट के फुटपाथ बने हुए है उन्हे तोड़कर जगह बनायी जाये तो थोड़ा हल निकल सकता है दोनो तरफ 6-6 फुट चौड़ा रास्ता और मिल सकता है।

5. NHAI द्वारा बनायी गई डी.पी.आर. की प्रति को मंगवाकर उसकी विस्तृत जांच करके यातायात को सुचारू रूप से चलायमान करने के लिए अधिकारियो को पाबंद करें।

6. हाईवे पर निर्मित रोड़ गारण्टी पीरियड में होने के बावजूद भी गांधव पुल से गुजरात बोर्डर तक टूटकर बिखर गई है जो पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त है जिसे अधिकारियो को पाबंद कर जल्द से जल्द सही करवाई जावे।

7. सांचौर मुख्य शहर से गुजर रहे एन.एच.68 पर हाईलेन एलिवेडेड ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है जो डी.पी.आर. के अनुरूप नहीं किया जा रहा है प्रथम दृष्टया निर्माण कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से नही है एवं आम पैदल यात्री भी परेशान है एवं सर्विस रोड पर जगह-जगह पानी का रिसाव हो रहा है जो जलदाय विभाग द्वारा कोई सुनिश्चत कार्यवाही नही की जा रही है।

8. सांचौर शहर एन.एच. 68 पर बड़े-बड़े गड्डे बने हुए है जो सड़क के गारण्टी पीरियड में होने के बावजूद कोई पेशवर्क का कार्य नहीं किया जा रहा है। पुरा एन.एच. 68 क्षतिगस्त है जिससे आम यातायात प्रभवित होता है और दुर्घअनाए ज्यादा होती है। हमेशा ही उक्त गडडो से दुर्घटना से जनहानि होती है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उक्त समस्या का शीघ्रताशीघ्र समाधान नहीं हुआ तो मजबुरन होकर जनता को सड़क पर आना पड़ेगा जिसकी सम्पुर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेंगी

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!