एग्जाम में डमी कैंडिडेट बैठाने वाला सांचौर लेक्चरर को SOG ने किया गिरफ्तार
•एसओजी ने सांचौर जिले में डाल रखा है लंबे समय से डेरा
•विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के कई दर्जनों डमी कैंडिडेट अबतक क्षेत्र से पकड़े गए
सांचौर.लेक्चरर भर्ती परीक्षा में खुद की जगह डमी कैंडिडेट बिठाकर परीक्षा पास करने के आरोप में सरकारी शिक्षक को अजमेर एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार जिले के लाछीवाड निवासी सुखराम पुत्र भागीरथ राम विश्नोई ने प्राध्यापक इतिहास (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के लिए आवेदन किया था। एग्जाम के समय एडमिट कार्ड में लगी फोटो में कांटछांट कर अपनी जगह डमी कैंडिडेट को बैठाकर परीक्षा दिलवा कर नोकरी हासिल कर ली थी।
एडमिट कार्ड में कांटछांट करके हासिल की नोकरी
एसओजी ने आरोपी द्वारा किए गए आवेदन से लेकर परीक्षा देने के दौरान के फोटो की पड़ताल की तो सामने आया कि आरोपी ने काटछांट करके नोकरी हासिल की है। जिसके बाद अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसओजी की टीम के द्वारा अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद में और भी खुलासे हो सकते हैं।