save environment : सांचौर में आज पर्यावरण संघर्ष समिति, समस्त विश्नोई समाज और सर्व समाजों के प्रकृति प्रेमी लोगों के द्वारा अमृतादेवी सर्किल पर धरना देकर रैली निकाली और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सांचोर शहर भी पूर्ण रूप से बंद रहा। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में ट्री प्रोटेक्शन एक्ट राजस्थान नाम से कठोर कानून बनाकर राज्य वृक्ष खेजड़ी की कटाई पर पूर्णतया प्रतिबंध लगने की मांग की गई।

ज्ञापन में बताया कि लम्बे समय से सोलर प्लांट के नाम पर विकास और प्रगति के नाम पर प्रकृति को नष्ट किया जा रहा है। जहां सोलर कम्पनी अपनी सौर ऊर्जा प्लेटें लगाती है वहां की भूमि को एकदम रेगिस्तान बना रहे हैं। समस्त वनस्पति को विनष्ट करके हजारों बीघा भूमि को वनस्पति विहीन बंजर बनाते हैं।

Save khejri : उन्होंने बताया कि रेतीला क्षेत्र बनाकर उस पर आग की भटटी की तरह तपने वाली सोलर प्लेंटे लगाई जा रही है। इन प्रोजेक्टस की चपेट में पूरा राजस्थान गरमाने लगा है। वृक्षविहीन धरती पर मानव जीवन भी खतरे में आ गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री अन्य राज्यों के ट्री एक्ट की समीक्षा करवा कर आगामी विधानसभा सत्र में राजस्थान ट्री प्रोटेक्शन एक्ट बनाए इसी मांग को लेकर सांचौर बंद रखा गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई, जिला प्रधान सुरजन राम साउ सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।
