Sanchore News: भारतीय जनता पार्टी सांचौर विधानसभा क्षेत्र द्वारा नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष अभिनंदन समारोह एवं होली गैर स्नेहमिलन समारोह का आयोजन बाबा रामदेव मंदिर माखुपुरा में आयोजित हुआ। जिसमें सांचौर विधानसभा के कार्यकर्ताओं का स्नेहमिलन एवं गैर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें खेतेश्वर गैर टीम चितलवाना मंडल प्रथम एवं महाराणा प्रताप गैर लुनियासर द्वितीय एवं ढबावाली गैर दल केसूरी तृतीय स्थान पर रहा।

पूर्व सांसद ने दानाराम चौधरी पर कसा तंज : इस समारोह के दौरान पूर्व सांसद देवजी पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बातों ही बातों में दानाराम चौधरी के एक बयान पर तंज कस दिया। उन्होंने दानाराम चौधरी के पुराने बयान “पार्टी म्हारी माँ हैं…” पर तंज कसते हुए कहा कि; भाजपा को माता बोल कर उसको लात मारने वाले क़ान खोल कर कर सुन ले, साँप के पूँछ पर पैर रखने की कोशिश की तो वो काटेगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी किया संबोधित : स्नेहमिलन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम कार्यकर्ता की पार्टी है, इसमें धरातल से जुड़े व्यक्तियों को सर्वोपरि माना जाता है। संगठन के प्रति वफादारी, निष्ठा ही आम कार्यकर्ता को आज मुख्यमंत्री पद तक इस पार्टी में जगह दी जाती है । राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा आम जनता के विकास की सैकड़ों योजनाएं लागू की गई है। पूर्व सांसद देवजी पटेल ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है एवं उसके बाद हम है ।

देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज विश्वगुरु की तरफ अग्रसर है। होली स्नेहमिलन समारोह हमारी संस्कृति है और संस्कृति का सदैव निर्वहन करते रहना चाहिए। पूर्व जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन में सर्वदा परोपकार की भावना से निस्वार्थ देश सेवा के कार्यों को किया जाता है। भारतीय जनता पार्टी में कार्यकताओं को उचित मान सम्मान प्रदान किया जाता है ।

पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह बालावत ने कहा कि सांचौर के सुदूर क्षेत्रों में भी इस प्रकार की बेहतरीन गैर कला को जीवंत रखने का कार्य करते रहना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किसान युवा महिला के हितों को ध्यान में रख कर भजनलाल सरकार कार्य कर रही है। स्नेहमिलन समारोह के तहत अनेक गैर दलों ने ढोल थाली एवं डीजे पर अपना नृत्य किया उसके उपरांत सभी ने गुलाल से होली खेली एवं नृत्य किया ।