2 डमी केंडिडेट बिठाकर सलेक्शन कराने वाला सांचोर का एजेंट बिश्रोई गिरफ्तार
•एसओजी ने सांचौर जिले में डाल रखा है लंबे समय से डेरा
•विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के कई दर्जनों डमी कैंडिडेट अब तक क्षेत्र से पकड़े गए
सांचोर.एसओजी द्वारा जिले में कई दिन से डेरा डाले हुई है उसी के तहत वरिष्ठ अध्यापक की भर्ती परीक्षा 2018 में डमी केंडिडेट बिठाने के मामलें में सांचौर जिले के कुकावास के एजेंट सुनिल कुमार विश्नोई को एसओजी एव बांसवाड़ा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
एसओजी द्वारा बांसवाड़ा से पकड़े गए दर्जनों अभ्यर्थियों का संबंध सांचौर जिले से
बांसवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के अनुसार जिले में कई फर्जी अभ्यर्थी एवं डमी कैंडिडेट पुलिस द्वारा पकड़े गए हैं। अभी तक के अनुसंधान में सामने आया है कि जिले के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पकड़े गए अभियर्थी का संबंध सांचौर जिले के लोगों से हैं।
वहीं सुनिल बिश्नोई पूर्व में गिरफ्तार कथित एजेंट सकन खड़िया के संपर्क में था। पुलिस को इनपुट मिले थे कि लोहारिया बड़ा की सुमित्रा कुमारी अड़ हाल प्रधानाध्यापक राप्रावि नालपाड़ा पीओ और रुपाखेड़ा के संतोष सूरावत हाल प्रधानाध्यापक राप्रावि हाथिया दिल्ली पीओ बगायचा ने वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सैकंड भर्ती परीक्षा में खुद की जगह डमी केंडिडेट बैठाकर परीक्षा उत्तीर्ण की और सरकारी नौकरी हासिल की। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। 24 अगस्त को पुलिस ने सुमित्रा को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ में सुमित्रा ने बताया कि डमी केंडिडेट बिठाकर सलेक्शन करने का सौदा पालीबड़ी पंचायत के बगायचा निवासी सकनसिंह खड़िया से होना बताया। जिस पर पुलिस ने सकन से पूछताछ की। जिसमें उसने बताया कि विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के साथ उक्त अध्यापक भर्ती में डमी केंडिडेट बिठाने का सौदा सुनील कुमार विश्नोई से हुआ था। डमी केंडिडेट का बंदोबस्त सुनील ने ही किया था। जिस पर पुलिस ने सुनील की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया।