•भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सांचौर जिले को लेकर दिए गए बयान से मुखरे
•8 सितंबर को बोले सांचौर जिला हटेगा और आज सांचौर के भाजपा कार्यकर्ता को कॉल पर बोले जो जिला दे दिया वह दे दिया
•भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एवम सांचौर के भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ता करमीराम देवासी का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरस
सांचोर.भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के द्वारा जिलों पर दिए गए बयान के बाद मामला गरमा गया था। जिसके बाद में अब राठौड़ जिलों पर दिए अपने बयान से मुकर गए हैं। उन्होंने कहा कि एक बार जो दे दिया उसके बाद वापस लेना मुश्किल होता हैं। यह बात उन्होंने सांचोर के भाजपा के आईटी विभाग के एक कार्यकर्ता कर्मीराम देवासी को कहि जिसका ऑडियो अब वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ऑडियो
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से बातचीत करने के बाद भाजपा कार्यकर्ता ने ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद में अब यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में युवक के द्वारा कहा जा रहा है कि सर सांचौर जिले को लेकर चर्चा चल रही है कि जिले को रद्द कर दिया जाएगा। इसी बीच उन्होंने हंसते हुए कहा कि अरे यार आप चिंता मत करो।

युवक ने कहा; हमें जिले के रदद् होने को लेकर चिंता हो रही हैं
प्रदेश अध्यक्ष व कार्यकर्ता के बीच का ऑडियो के मुख्य अंश
राठौड ; देखो यह बयान उस समय पत्रकरो ने पूछ लिया था उस समय दिया था। अब बात खत्म हो गई। और इसमें हम निर्णय लेने वाले भी कौन होते हैं
युवक ; हमारे यहां तो यही चर्चा चल रही हैं
राठोड़ : आप उनको मना कर दो, हम इस पंचायती में नहीं है, हम संगठन का काम कर रहे हैं।
युवक : पार्टी जो निर्णय ले रही हैं अच्छा ही है, जिले को कुछ नहीं होगा
राठौड़ : हमारा काम संगठन का है, हम वही कर रहे हैं
युवक : हमे बहुत खुशी हुई कि हमारे जिले को कुछ नहीं होगा
राठौड़ : देखो भाई एक बार किसी को कुछ दे दो तो वापस लेना कितना मुश्किल होता हैं
युवक : हा… बहुत मुश्किल
राठौड़ : हम इस बात को जानते हैं।
नॉट:- सांचौर जिले एवं तमाम प्रकार की छोटी बड़ी खबरों के लिए बने रहे मीडिया हाउस सांचौर के साथ