ऑपरेशन मदमस्त के तहत सांचोर पुलिस की आए दिन बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है। गुजरात राज्य से सटा हुआ क्षेत्र होने से तस्कर आए दिन नए-नए हथकंडे तस्करी के लिए अपना रहे हैं। लेकिन पुलिस की तेज कार्यशैली एवं मुखबिरी तंत्र मजबूत होने से बड़ी कार्यवाही आए दिन देखने को मिल रही है।
जालोर जिले के सांचौर में अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसते हुए आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ के नेतृत्व में सांचौर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बीयर जब्त की है। कार्रवाई में एक स्कॉर्पियो व एक फॉर्च्यूनर गाड़ी जब्त की गई हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा व आईपीसी की धाराओं में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ठेके के पीछे बाड़े में खड़ी स्कॉर्पियो से 57 कार्टून शराब जब्त : पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में जालोर पुलिस ने कोशल होटल के पास स्थित शराब ठेके के पीछे एक बाड़े में खड़ी स्कॉर्पियो (TS08UA7824) से अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के 57 कार्टून जब्त किए। कार्रवाई हैड कांस्टेबल कालुदान के नेतृत्व में कांस्टेबल गोआराम, भंवरलाल, गोगाराम व सरकारी वाहन चालक की टीम द्वारा की गई।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर जब टीम मौके पर पहुंची तो एक संदिग्ध व्यक्ति बाड़े की पिछली दीवार फांदकर झाड़ियों में फरार हो गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो उसमें 75 कार्टून भरे मिले। इन पर “राजस्थान निर्मित” लिखा हुआ पाया गया, लेकिन वाहन में शराब परिवहन संबंधी कोई वैध परमिट या दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने मौके से शराब जब्त कर स्कॉर्पियो को थाने लाकर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

फॉर्च्यूनर डिवाइडर से टकराई, 82 कार्टन शराब जब्त : दूसरी कार्रवाई में सांचौर पुलिस ने भारतमाला मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान गुजरात नंबर की एक संदिग्ध फॉर्च्यूनर (GJ 18 BJ 9619) को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देख चालक ने वाहन घुमाकर भागने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी डिवाइडर से टकराकर रुक गई। गाड़ी छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गया। तलाशी के दौरान गाड़ी से 82 कार्टन अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की गई, जिनमें विभिन्न ब्रांड की शराब शामिल हैं। सभी पर “फॉर सेल इन राजस्थान ओनली” लिखा हुआ था, लेकिन कोई वैध परमिट अथवा बिल नहीं मिला।

गाड़ी से दो फर्जी नंबर प्लेट (GJ 14 AP 90) भी बरामद की गईं, जिससे स्पष्ट है कि आरोपी पहचान छुपाने के लिए नंबर प्लेट बदलते थे। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह शराब गुजरात ले जाई जा रही थी। इस मामले में आबकारी अधिनियम की धारा व आईपीसी की धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज कर वाहन व शराब जब्त की गई है। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल मांगाराम की विशेष भूमिका रही।

पुलिस की सख्ती से शराब माफियाओं में हड़कंप : दोनों ही मामलों में फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस की कार्रवाई से स्पष्ट है कि अवैध शराब तस्करी में लिप्त माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।