5 से 7 लोगों ने मिलकर लड़की का बनाया अशलील वीडियो, अश्लील वीडियो वायरल ना करने की शर्त पर मांगे 50 लाख
सांचौर.जिले के चितलवाना पुलिस के द्वारा एसपी ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगरेप, अपहरण व अश्लील वीडियो बनाने के मामलें में फरार चल रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार चितलवाना पुलिस थाने में पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि विकास व अन्य लोगों ने अपहरण कर उसके साथ एक लडके का नग्न विडियों बनाकर डरा धमकाकर रूपये मांगे व गैंगरेप किया। जिस पर मुकदमा दर्ज कर वृताधिकारी जेठूसिंह करणोत ने मामलें की गंभीरता देखते हुए जांच शुरू की। मामलें में पूरी जांच पड़ताल करने के बाद में पुलिस टीमों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिशें दी। जिसके बाद में चितलवाना थाने की टीम और जिला स्पेशल टीम के द्वारा आरोपी विकास, सुनील, सूरजपाल व कपिल को गिरफ्तार किया गया है।

5 से 7 लोगों ने मिलकर लड़की का बनाया अशलील वीडियो, फिर मांगे 50 लाख
पीड़िता द्वारा थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि 5 से 7 लोगों ने मिलकर अश्लील वीडियो बनाया और उसके बाद एक के बाद एक ने उसके साथ रेप किया। फिर उसके बाद में 50 लाख रुपये भी मांगे। आरोपियों में से 2 लड़के उसके दूर के रिश्तेदार लगते हैं। रिपोर्ट में बताया कि पशु निकालने गई थी, इसी दौरान आरोपियों ने पकड़ कर एक गाड़ी के पास लेकर गए। जहां पहले से एक लड़के को नग्न कर रखा था। जिसके साथ मे जबरदस्ती वीडियो बनाये गए। और फिर उन वीडियो को बताकर सभी ने मिलकर बारी बारी से रेप किया। फिर देर रात को कॉल करके घर से बाहर बुलाया और 50 लाख रुपये की मांग की गई। साथ ही मुकदमा दर्ज नहीं कराने का भी दबाव बनाया गया।

गिरफ्तार आरोपी
___विकास पुत्र रूगनाथाराम जाति विश्नोई उम्र 24 साल निवासी मीठी बेरी परावा पुलिस थाना चितलवाना जिला सांचोर
___सूनिल कुमार पुत्र प्रकाश चन्द जाति विश्नोई उम्र 24 साल निवासी डेडवा पीएस सांचोर जिला सांचोर
___सूरजपाल पुत्र पूनमाराम जाति विश्नोई उम्र 23 साल निवासी डेडवा पुलिस थाना सांचोर जिला सांचोर
___कपिल कुमार पुत्र पूनमाराम जाति विश्नोई उम्र 23 साल निवासी झोटडा पुलिस थाना चितलवाना

कार्यवाही में सम्मिलित टीम
1. जेठूसिंह करनोत आरपीएस वृताधिकारी वृत सांचोर
2. इन्द्राजसिह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी चितलवाना
3. सोहनलाल हैडकानि 308 वृत कार्यालय सांचोर
4. मनोहरलाल हैडकानि 165 पुलिस थानाधिकारी चितलवाना
5. कमलेश कुमार कानि 771 पुलिस थानाधिकारी चितलवाना
6. प्रकाश कानि 80 पुलिस थानाधिकारी चितलवाना
7. राजुराम कानि 588 वृत कार्यालय सांचोर
8. अशोक कुमार कानि 1024 वृत कार्यालय सांचोर
9. देवेन्द्रसिंह कच्छवाहा निरीक्षक पुलिस प्रभारी डीएसटी सांचोर
10. अशोक कुमार कानि 340 डीएसटी सांचोर
11. हनुमानाराम कानि 774 डीएसटी सांचोर
12. मांगाराम कानि 112 डीएसटी सांचोर
13. जगराम कानि 146 डीएसटी सांचोर
14. कुलदीपसिंह कानि 11 डीएसटी सांचोर
15. उम्मेदसिंह कानि 690 जीएसटी सांचोर